कांकेर: जिले में रॉयल बैंक आफ स्कॉटलैंड के नाम से प्रधानमंत्री मुद्रा लोन के नाम पर 9 हितग्राहियों से ठगी की गई है. जिसकी शिकायत कोतवाली थाने में दर्ज की गई थी. इस मामले में शिकायत के बाद पुलिस ने जांच शुरु की. शिकायत के आधार पर जांच के दौरान पता चला कि, बैंक का प्रधानमंत्री मुद्रा योजना से कोई संबंध नहीं है. ना ही बैंक ने इस कार्य के लिए किसी को भी अधिकृत किया है.
रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया से मांगी गई जानकारी :रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया से रॉयल बैंक ऑफ स्कॉटलैंड के संबंध में जानकारी प्राप्त की गई. जिसके बाद आरबीआई ने रॉयल बैंक ऑफ स्कॉटलैंड को लेकर अहम जानकारी मुहैया करवाई. आरबीआई के मुताबिक रॉयल बैंक आफ स्कॉटलैंड के संबंध में नैटवेस्ट मार्केट पीएलसी ने जनता को आगाह किया गया है. रॉयल बैंक ऑफ स्कॉटलैंड का प्रधानमंत्री मुद्रा योजना से किसी भी प्रकार का कोई संबंध नहीं है. इस काम के लिए बैंक ने कोई भी योजना नहीं चलाई है.