छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

Fraudsters arrested in kanker :प्रधानमंत्री मुद्रा लोन के नाम पर ठगी करने वाले अरेस्ट

कांकेर पुलिस ने प्रधानमंत्री मुद्रा लोन के नाम पर ठगी करने वाले दो आरोपियों को ओडिशा से गिरफ्तार किया है. दोनों आरोपी लोगों को गलत जानकारी देकर ठगी करते थे.

Fraudsters arrested in kanker
मुद्रा लोन योजना के नाम पर ठगने वाले गिरफ्तार

By

Published : Mar 22, 2023, 7:15 PM IST

Updated : Mar 22, 2023, 7:59 PM IST

लोन देने के नाम पर ठगने वाले गिरफ्तार

कांकेर: जिले में रॉयल बैंक आफ स्कॉटलैंड के नाम से प्रधानमंत्री मुद्रा लोन के नाम पर 9 हितग्राहियों से ठगी की गई है. जिसकी शिकायत कोतवाली थाने में दर्ज की गई थी. इस मामले में शिकायत के बाद पुलिस ने जांच शुरु की. शिकायत के आधार पर जांच के दौरान पता चला कि, बैंक का प्रधानमंत्री मुद्रा योजना से कोई संबंध नहीं है. ना ही बैंक ने इस कार्य के लिए किसी को भी अधिकृत किया है.

रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया से मांगी गई जानकारी :रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया से रॉयल बैंक ऑफ स्कॉटलैंड के संबंध में जानकारी प्राप्त की गई. जिसके बाद आरबीआई ने रॉयल बैंक ऑफ स्कॉटलैंड को लेकर अहम जानकारी मुहैया करवाई. आरबीआई के मुताबिक रॉयल बैंक आफ स्कॉटलैंड के संबंध में नैटवेस्ट मार्केट पीएलसी ने जनता को आगाह किया गया है. रॉयल बैंक ऑफ स्कॉटलैंड का प्रधानमंत्री मुद्रा योजना से किसी भी प्रकार का कोई संबंध नहीं है. इस काम के लिए बैंक ने कोई भी योजना नहीं चलाई है.

ये भी पढ़ें- तमिलनाडु में बंधक बनाए गए 15 मजदूरों को कांकेर प्रशासन ने छुड़ाया

कैसे की गई ठगी :पुलिस के मुताबिक, इस मामले के आरोपी राधेश्याम भट्ट और विजय कुमार बेहरा ने शातिराना तरीके से बैंक और मुद्रा लोन योजना के नाम का इस्तेमाल किया. दोनों ने लोन के नाम का फायदा उठाते हुए धोखाधड़ी करनी शुरू की. योजना के नाम पर झूठी और भ्रामक जानकारी देकर पैसों की वसूली ये लोग करने लगे. आरोपियों ने 9 लोगों से काफी रुपये वसूले. जांच के बाद पुलिस ने दोनों को ओडिशा के कोरापुट से पकड़ा है. वहीं पुलिस दोनों आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई कर रही है. आपको बता दें कि साल 2015 में केंद्र सरकार ने प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के तहत मुद्रा लोन की शुरुआत की थी. इस योजना के तहत छोटे व्यापारियों को 10 लाख तक लोन देने का प्रावधान है.

Last Updated : Mar 22, 2023, 7:59 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details