कॉर्पोरेट मार्केट में ट्रेडिंग के नाम पर ठगी कांकेर: शहर के जवाहर वार्ड के रहने वाले हेमन्त रजक ने पुलिस में दो युवकों के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कराया है. हेमन्त रजक ने शिकायत में बताया कि 20 जनवरी 2023 को वैल्यू आइकॉन मुंबई से सुरेंद्र कुमार बागर नाम के व्यक्ति ने मोबाइल में संपर्क किया. उसने एल्गो ट्रेडिंग की बात कही थी. फोन करने वाले व्यक्ति ने शिकायतकर्ता को स्मार्टलिंक होल्डिंग कंपनी मुंबई में कॉरपोरेट बाजार में पैसा लगाकर अच्छा मुनाफा कमाने का लालच दिया. उसे अपनी ठगी का शिकार बना लिया.
पुलिस ने कही ये बात:मामले को लेकर सब इंस्पेक्टर अजय साहू ने बताया कि "हेमंत रजक की शिकायत पर दो व्यक्ति सुरेंद्र कुमार बगार और राहुल दीवान के खिलाफ 420 के तहत मामला दर्ज किया गया है. दोनों की जांच जारी है. सायबर सेल की मदद से ट्रेडिंग कंपनी की जांच की जा रही है."
यह भी पढ़ें: Fraud in Kanker: कांकेर में केबल लाइन बिछाने के नाम पर 15 लाख की ठगी
ये है पूरा मामला:ठगों ने शिकायतकर्ता से पहले 10 हजार, दूसरी बार 20 हजार, तीसरी बार 20 हजार रुपए की तीन किश्तों में 50 हजार रुपए ऑनलाइन जमा कराए. शिकायतकर्ता ने कॉरपोरेट मार्केट में अपनी पत्नी के नाम से एकाउंट खोला था. पैसे जमा कर देने के बाद मुम्बई से ही फिर एक व्यक्ति का फोन आया और उसने कहा कि रकम 3 लाख रुपये हो गया है. लेकिन ठग ने शिकायतकर्ता से कहा कि, पैसे को निकालने के लिए भी फीस के रूप में पैसे जमा कराने पड़ेंगे. ठगों ने ऐसा कर के एक बार फिर शिकायतकर्ता को 2 लाख 6 हजार रुपए का चूना लगाया. ठगों की तरफ से जब लगातार पैसे मांगे जाने लगे, तब उसे ठगी का अहसाह हुआ. फिर उसने पुलिस से संपर्क किया.