कांकेर:पखांजूर थाना क्षेत्र में मेडिकल कॉलेज में दाखिले के नाम पर महिला से ठगी का केस सामने आया है. आरोपियों ने महिला से 34 लाख रुपये ऐंठ लिए. हालांकि, पुलिस ने शातिर बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है. कापसी स्कूल में शिक्षिका के पद पर कार्यरत शिखा दास ने थाना पखांजूर में अपराध दर्ज कराई थी.ठगों ने मेडिकल काउंसलर और मंत्रालय में पहुंच बता कर 2 बच्चों को मैनेजमेंट सेंट्रल पूल कोटा के तहत बेंगलुरु मेडिकल कॉलेज में दाखिला दिलाने की बात कही थी. आरोपियों ने इसके एवज में 34 लाख रुपये की मांग की. महिला ने रुपये भी दे दिए, जब बच्चों का दाखिला कॉलेज में नहीं हुआ तब महिला को ठगी का एहसास हुआ.
आरोपी दीपक चटर्जी निवासी दिल्ली, प्रभुदीप सिंह निवासी बरेली और जियाउल हक रहमानी निवासी गाजियाबाद को गिरफ्तार किया गया है. तीनों आरोपियों ने देशभर में कई राज्यों में मेडिकल एवं इंजीनियरिंग कॉलेज में एडमिशन कराने का झांसा देकर लाखों रुपये की ठगी करना स्वीकार किया है.