छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

महिला से 34 लाख रुपये की ठगी, आरोपी गिरफ्तार - kanker news

बच्चों का मेडिकल कॉलेज में दाखिले के नाम पर आरोपियों ने महिला से 34 लाख रुपये ठग लिए. कापसी स्कूल में शिक्षिका के पद पर कार्यरत शिखा दास ने थाना पखांजूर में शिकायत दर्ज कराई है. आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है.

fraud in name of admission in medical college
महिला से 34 लाख रुपये की ठगी

By

Published : Jan 12, 2021, 9:34 PM IST

कांकेर:पखांजूर थाना क्षेत्र में मेडिकल कॉलेज में दाखिले के नाम पर महिला से ठगी का केस सामने आया है. आरोपियों ने महिला से 34 लाख रुपये ऐंठ लिए. हालांकि, पुलिस ने शातिर बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है. कापसी स्कूल में शिक्षिका के पद पर कार्यरत शिखा दास ने थाना पखांजूर में अपराध दर्ज कराई थी.ठगों ने मेडिकल काउंसलर और मंत्रालय में पहुंच बता कर 2 बच्चों को मैनेजमेंट सेंट्रल पूल कोटा के तहत बेंगलुरु मेडिकल कॉलेज में दाखिला दिलाने की बात कही थी. आरोपियों ने इसके एवज में 34 लाख रुपये की मांग की. महिला ने रुपये भी दे दिए, जब बच्चों का दाखिला कॉलेज में नहीं हुआ तब महिला को ठगी का एहसास हुआ.

आरोपी दीपक चटर्जी निवासी दिल्ली, प्रभुदीप सिंह निवासी बरेली और जियाउल हक रहमानी निवासी गाजियाबाद को गिरफ्तार किया गया है. तीनों आरोपियों ने देशभर में कई राज्यों में मेडिकल एवं इंजीनियरिंग कॉलेज में एडमिशन कराने का झांसा देकर लाखों रुपये की ठगी करना स्वीकार किया है.

पढ़ें-जशपुरः दो नाबालिग लड़कियों से रेप की कोशिश

हाईप्रोफाइल लोगों को बनाते के निशाना

आरोपी दीपक चटर्जी अपने को शैक्षणिक सलाहकार बताता है. पूछताछ के दौरान उसने बताया है कि वह 2008 से ऐसे काम कर रहा है. 2013 में जेल भी जा चुका है. आरोपी जियाउल हक रहमानी एमबीबीएस डॉक्टर है. जिसने रूस से एमबीबीएस की डिग्री प्राप्त की है. आरोपी प्रभु दीप सिंह इलेक्ट्रिकल इंजीनियर है. सभी आरोपी हाईप्रोफाइल लोगों को मैनेजमेंट कोटा पर मेडिकल और इंजीनियरिंग कॉलेज में दाखिला दिलाने के नाम पर धोखाधड़ी करते थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details