कांकेर:जिले में शुक्रवार को कोरोना के 4 नए मामले सामने आए हैं. पॉजिटिव केस आने से जिला प्रशासन में हड़कंप मच गया है. जिला स्वास्थ्य अधिकारी दफ्तर में कंप्यूटर ऑपरेटर के पद पर पदस्थ एक युवक कोरोना पॉजिटिव निकला है. जिससे स्वास्थ्य महकमे समेत पूरे प्रशासनिक अमले में अफरा-तफरी मच गई है. सभी कोरोना पॉजिटिव मरीजों को इलाज के लिए रायपुर एम्स रेफर करने की तैयारी की जा रही है.
जिले के दुर्गुकोंदल ब्लॉक के हाटकोदल गांव से एक मजदूर, कोरर क्षेत्र के सुरेली से एक मजदूर वहीं जिला मुख्यालय से दो लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. अब प्रशासनिक अमला पॉजिटिव पाए गए लोगों की ट्रैवल हिस्ट्री निकालने में जुटा हुआ है. सीएमएचओ दफ्तर में काम करने वाले कार्मचारी के पॉजिटिव पाए जाने से प्रशासन सकते में हैं.
पढ़ें:कांकेरः पहला कोरोना पॉजिटिव केस मिलते ही प्रशासन अलर्ट, इलाका सील