छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

कांकेर: CMHO दफ्तर समेत जिले में कोरोना के 4 नए मामले, इलाके को किया सील - जिला स्वास्थ्य अधिकारी

जिले में कोरोना का पहला पॉजिटिव केस मिलने के बाद अब 3 और नए मामले सामने आए हैं. सीएमएचओ दफ्तर में काम करने वाला एक कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव पाया गया है, जिसे इलाज के लिए रायपुर रेफर किया जा रहा है.

Corona positive cases in Kanker
सीएमएचओ दफ्तर में कोरोना मरीज

By

Published : May 22, 2020, 5:18 PM IST

Updated : May 23, 2020, 10:45 AM IST

कांकेर:जिले में शुक्रवार को कोरोना के 4 नए मामले सामने आए हैं. पॉजिटिव केस आने से जिला प्रशासन में हड़कंप मच गया है. जिला स्वास्थ्य अधिकारी दफ्तर में कंप्यूटर ऑपरेटर के पद पर पदस्थ एक युवक कोरोना पॉजिटिव निकला है. जिससे स्वास्थ्य महकमे समेत पूरे प्रशासनिक अमले में अफरा-तफरी मच गई है. सभी कोरोना पॉजिटिव मरीजों को इलाज के लिए रायपुर एम्स रेफर करने की तैयारी की जा रही है.

सीएमएचओ दफ्तर में कोरोना मरीज

जिले के दुर्गुकोंदल ब्लॉक के हाटकोदल गांव से एक मजदूर, कोरर क्षेत्र के सुरेली से एक मजदूर वहीं जिला मुख्यालय से दो लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. अब प्रशासनिक अमला पॉजिटिव पाए गए लोगों की ट्रैवल हिस्ट्री निकालने में जुटा हुआ है. सीएमएचओ दफ्तर में काम करने वाले कार्मचारी के पॉजिटिव पाए जाने से प्रशासन सकते में हैं.

पढ़ें:कांकेरः पहला कोरोना पॉजिटिव केस मिलते ही प्रशासन अलर्ट, इलाका सील

लगातार ड्यूटी कर रहा था कर्मचारी

मामले में प्रशासन अभी कुछ भी कहने से बच रहा है. कर्मचारी आखिर किसके संपर्क में आया यह सबसे बड़ा जांच का विषय है. बताया जा रहा है कि वह लगातार ड्यूटी कर रहा था. ऐसे में कई अधिकारी कर्मचारी उससे रोज मिल रहे थे. फिलहाल कोरोना पॉजिटिव मरीजों को इलाज के लिए रायपुर एम्स भेजा जा रहा है. वहीं देर शाम तक सभी मरीजों की ट्रैवल हिस्ट्री सामने आने की बात कही जा रही है.

इलाके को किया सील

शहर में कोरोना के दो पॉजिटिव केस मिलने के बाद पूरे शहर को सील कर दिया गया है. वहीं जिन इलाकों में मरीज मिले हैं, उस इलाके को भी पूरी तरह सील कर दिया गया है. सीएमएचओ दफ्तर के 500 मीटर दूर तक का इलाका सील कर दिया गया है. वहीं इसके साथ ही शहर के ठेलकाबोड़ इलाके को भी सील किया गया है.

Last Updated : May 23, 2020, 10:45 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details