कांकेर:जिले के धुर नक्सल प्रभावित सितरम क्षेत्र में बीमारी से बीते डेढ़ माह में चार मासूमों की मौत का मामला सामने आया है. सितरम उपस्वास्थ्य केंद्र करीब दो महीने से बंद है और अब तक किसी जिम्मेदार अधिकारी ने इसकी सुध नहीं ली है.
चार दिनों पहले सितरम के आश्रित गांव छिंदपदल के निवासी राजू तुमरेटी के 18 महीने के बेटे परमेश्वर तुमरेटी की अचानक मौत हो गई, जिसके सदमे में मासूम की मां सुनीता तुमरेटी की तबीयत बिगड़ गई. पिछले तीन दिन से जिसका इलाज बांदे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद में चल रहा है.
उपस्वास्थ्य केंद्र में दो माह से लटका है ताला
ब्लॉक मुख्यालय से 35 किलोमीटर दूर घने जंगलों और नदी-नालों के बीच बसे इस क्षेत्र के बांदे गांव में लोग बीमार हैं जहां स्वास्थ्य विभाग की टीम नहीं पहुंच पा रही है. इसकी वजह से सही समय पर इलाज न होने के चलते मासूमों की जान चली गई.
सितरम क्षेत्र के ग्रामीणों का कहना है कि गांव में कई लोग बीमार हैं, लेकिन उपस्वास्थ्य केंद्र में बीते दो माह से ताला लटका है. इससे ग्रामीणों को समय पर इलाज नहीं मिल पा रहा है.