छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

धान खरीदी नहीं होने पर किसानों ने तहसील कार्यालय का किया घेराव, सरकार को दी चेतावनी - dhan

धान खरीदी नहीं होने के कारण किसानों ने पखांजूर के तहसील कार्यालय का घेराव किया. साथ ही शासन और प्रशासन को चेतावनी भी दी.

धान खरीदी
धान खरीदी

By

Published : Feb 22, 2020, 6:56 PM IST

Updated : Feb 22, 2020, 8:44 PM IST

पखांजूर/ कांकेर : धान बेच नहीं पाने से नाराज किसानों ने पखांजूर के तहसील कार्यालय का घेराव किया. इस विरोध प्रदर्शन में 150 से 200 किसान शामिल हुए. किसानों को आरोप है कि, 'बारदाने की कमी के कारण हजारों किसान अपना धान नहीं बेच पाए'. उन्होंने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि, 'एक भी धान उपार्जन केंद्र से सरकार को लेने नहीं दिया जायेगा. जब तक कि सभी धान खरीद नहीं लिए जाते'.

किसानों ने तहसील कार्यालय का किया घेराव

दरअसल, धरमपुर पंचायत के किसानों ने तहसील कार्यालय के सामने आकर प्रदर्शन कर कार्यालय का घेराव किया. किसानों का कहना है कि छत्तीसगढ़ सरकार बनने से पहले कांग्रेस ने किसानों के हित में बड़े-बड़े वादे किए गए थे, लेकिन जैसे ही सरकार बनी तो किसानों को ही परेशान करना आर्थिक रूप से मारना शुरू कर दिया गया. किसानों का कहना है हम मेहनत से धूप बरसात न देखते हुए खून पसीना बहा कर धान उगाते हैं और अब जब धान खरीदने की बारी आती है तो खरीदने से इंकार कर रहे हैं. वहीं तारीख पे तारीख दिए जा रहे हैं लेकिन बारदाना नहीं होने के चलते हम धान उपार्जन केंद्र के बाहर ही डेरा डाले बैठे हैं.

किसानों का प्रदर्शन

'शासन-प्रशासन को हमारी चिंता नहीं'

किसानों का कहना है कि, 'आखिर कितने बार गाड़ी किराया करके धान ले करके आएंगे और जाएंगे. शासन-प्रशासन को हमारी चिंता नहीं है. जब तक कि हमारा धान नहीं खरीदा जाएगा, तब तक हम यहां से नहीं जाएंगे. किसानों के विरोध प्रदर्शन को देखते हुए नायब तहसीलदार ने किसानों के ज्ञापन को जिले के उच्च अधिकारियों को भेज दिया. इसके बाद किसानों ने अपना प्रदर्शन खत्म किया'.

किसानों का प्रदर्शन

'प्रशासन को सभी किसानों का धान खरीदना होगा'

प्रदर्शन खत्म करते हुए किसानों ने तहसीलदार को चेतावनी देते हुए कहा कि, 'एक भी धान उपार्जन केंद्र से सरकार को लेने नहीं दिया जायेगा. जब तक कि पूरे धान खरीद नहीं लिए जाते. अगर कोई जोर जबरदस्ती करने की कोशिश करेगा तो अच्छा नहीं होगा, जो भी घटनाएं होगी उसका जिम्मेदार प्रशासन होगा'.

Last Updated : Feb 22, 2020, 8:44 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details