छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

चाउर गांव में ग्राम रक्षा समिति का गठन, एसपी ने दी ग्रामीणों को कानूनी जानकारी - , मोबाइल ठगी

जिले के पुलिस अधीक्षक केएल ध्रुव के और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कीर्तन राठौर चाउंर गांव पहुंचे. जहां ग्राम रक्षा समिति का गठन किया.

चाउर गांव में ग्राम रक्षा समिति का गठन

By

Published : Jun 20, 2019, 11:51 PM IST

Updated : Jun 21, 2019, 12:13 PM IST

कांकेर: छत्तीसगढ़ पुलिस महानिदेशक डी.एम.अवस्थी की संकल्पना को साकार करने के लिए गांव में रक्षा चौपाल का आयोजन किया गया. इसी कड़ी में पुलिस अधीक्षक केएल ध्रुव के और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कीर्तन राठौर चाउंर गांव पहुंचे. जहां ग्राम रक्षा समिति का गठन किया.

चाउर गांव में ग्राम रक्षा समिति का गठन

टोनही प्रथा समेत मोबाइल ठगी की जानकारी
बता दें कि अति संवेदनशील सुदूर नक्सल प्रभावित क्षेत्र दुर्गुकोंदल ब्लॉक के चाउरगांव में पुलिस अधिक्षक केएल धुर्व के नेतृत्व में रक्षा समिति का गठन किया गया. इस दौरान पुलिस अधिकारी, बैंक कर्मचारी, चिटफंड कंपनी, टोनही प्रथा, बाल विवाह, मोबाइल ठगी समेत अन्य जानकारी दिया गया.

पुलिस की पहल को सराहना
इस बैठक में स्थानीय सरपंच और जन प्रतिनिधिगणों के अलावा हजारों की संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे. इस दौरान सुदूर नक्सल प्रभावित क्षेत्र में पुलिस की इस आयोजन का सभी गांव वालों ने सराहना किया और पुलिस अधीक्षक को अपने बीच पाकर सभी काफी खुश नजर आए.

Last Updated : Jun 21, 2019, 12:13 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details