छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

लोहत्तर थाना स्टाफ पर फिर विवादों में ! वन विभाग ने पिकअप वाहन से 2 लाख का फर्नीचर किया जब्त, पुलिस पर तस्करी का आरोप - illegal timber trade in kanker

कांकेर में लकड़ी तस्करी (timber smuggling) को लेकर कांकेर वन विभाग (Forest department in kanker) ने लोहत्तर थाना पुलिस (lohtar police station) पर बड़ा आरोप लगाया है. रविवार रात वन विभाग की टीम ने पिकअप वाहन से 2 लाख रुपए के लकड़ी के फर्नीचर जब्त किया. वन विभाग के मुताबिक पिकअप वाहन के आगे-पीछे पुलिस के जवान सुरक्षा देते हुए ले जा रहे थे. वन अमले को देखते ही पुलिसकर्मी और पिकअप ड्राइवर फरार हो गए.

Forest Department seized teak worth two lakhs
विभाग ने दो लाख का सागौन किया जब्त

By

Published : Jun 14, 2021, 10:41 PM IST

कांकेर:लकड़ी तस्करी (timber smuggling) के आरोपों में घिरे कांकेर जिले के लोहत्तर थाना (lohtar police station) प्रभारी और थाना स्टाफ की मुश्किलें कम नहीं हो रही हैं. एक तरफ जहां थाने के कुछ पुलिसकर्मियों ने थाना प्रभारी महेश साहू पर जंगल से लकड़ी कटवाने का आरोप लगाया है. वहीं दूसरी ओर शनिवार रात वन विभाग (Forest department in kanker) की टीम ने अवैध लकड़ी से निर्मित फर्नीचर से भरे पिकअप वाहन को जब्त किया है. बताया जा रहा है कि पिकअप वाहन के आगे-पीछे कुछ पुलिस जवान मोटर साइकल से जा रहे थे. इस दौरान वन विभाग की टीम ने छापामार कार्रवाई की. हालांकि मौका देखते हुए पुलिस जवान और पिकअप ड्राइवर मौके से भाग गए. वन विभाग ने पिकअप वाहन से करीब 2 लाख रुपए के लकड़ी के फर्नीचर जब्त किए हैं.

पुलिस पर लकड़ी तस्करी का आरोप

वनमंडलाधिकारी मनीष कश्यप ने बताया कि, रविवार रात मुखबिर की सूचना मिली थी कि कुछ पुलिस जवान चोरी-छिपे एक पिकअप वाहन में अवैध लकड़ी से बने फर्नीचर लेकर जा रहे हैं. सूचना मिलते ही वनमण्डलाधिकारी मनीष कश्यप और उप वनमण्डलाधिकारी आरके रायस्त के निर्देशानुसार टीम गठित की गई. वन परिक्षेत्र अधिकारी देवलाल दुग्गा के नेतृत्व में दो टीम गठित कर लोहत्तर से बाहर जाने वाले रास्तों पर तैनात किया गया.

जशपुर में वन विभाग की बड़ी कार्रवाई, 80 नग अवैध इमारती लकड़ी जब्त

वन अमले को देख भाग निकले पुलिसकर्मी और ड्राइवर

रात करीब 12:40 बजे एक पिक-अप गाड़ी क्रमांक CG24-L-2558 दुर्गूकोंदल और मानपुर सीमा पर पहुंची. जहां वन विभाग की टीम को देखते ही पिकअप के पीछे चल रहे मोटर साइकल सवार पुलिस जवान और पिकअप ड्राइवर और हेल्पर भाग निकले. वन विभाग ने पिकअप जांच में सागौन से निर्मित फर्नीचर पाया. वन विभाग के मुताबिक पिकअप गाड़ी के पीछे चार मोटर साइकिल में रायफल लेकर पुलिस वाले चल रहे थे. वन विभाग की टीम को देखते ही मौके से पुलिस जवान और पिकअप सवार ड्राइवर और हेल्पर फरार हो गए.

पिकअप वाहन से 2 लाख का फर्नीचर जब्त

वन विभाग ने पिकअप वाहन को जब्त कर भानुप्रतापपुर वन विश्राम गृह पहुंची. जहां लकड़ी का नापजोख किया गया और जब्तीनामा तैयार किया गया. जब्ती में निर्मित फर्नीचर जिसमें दीवान, सोफासेट, डायनिंग आदि शामिल है. जब्त फर्नीचर की कीमत 2 लाख रुपए बताई जा रही है. वन विभाग ने इस मामले में वन अपराध की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर विवेचना में लिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details