छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

VIDEO:अमरूद के लालच में कुएं में गिरा भालू, वन विभाग ने किया रेस्क्यू

कांकेर के चारामा में एक भालू अमरूद के लालच में गांव में घुस आया, जहां वो अंधेरे की वजह से कुएं में जा गिरा. वन विभाग की टीम ने रेस्क्यू ऑपरेशन कर भालू को कुएं से सुरक्षित बाहर निकाल लिया.

forest-department-pulled-out-the-bear-that-fell-in-the-well-in-kanker
कुएं में गिरा भालू

By

Published : Jul 16, 2020, 12:49 PM IST

Updated : Jul 16, 2020, 3:56 PM IST

कांकेर: चारामा ब्लॉक के कुररूटोला पहाड़ी जंगल से भटक कर गांव में पहुंचा भालू एक घर की बाड़ी में मौजूद कुएं में गिर गया. भालू के कुएं में गिरने की खबर लगते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया. भालू को कुएं से निकालने के लिए विभाग ने एक सीढ़ी कुएं में डाली जो टूट गई.

कुएं में गिरा भालू

पढ़ें-राजनीति और सरलता का संगम: जब खुद खेतों में धान का रोपा लगाने लगीं सांसद फूलोदेवी नेताम, देखें तस्वीरें

भालुओं के आबादी वाले इलाके में घुसने का सिलसिला जारी है, रोजाना किसी न भालुओं के आबादी वाले इलाके में घुसने की खबर आ रही है. एक भालू पहाड़ी इलाके से भटककर गोविंदपुर गांव में घुस आया था और अमरूद तोड़ने के चक्कर में एक बाड़ी के कुएं में जा गिरा. भालू के कुएं में गिरने की खबर मिलते ही घर के लोग कुएं के पास इकट्ठा हुए और उसे बाहर निकालने का प्रयास करने लगे. इस दौरान लोगों ने वन विभाग को भालू के कुएं में गिरने की सूचना दी. मौके पर पहुंची टीम ने भालू को कुएं से बाहर निकालने का प्रयास शुरू कर किया और कड़ी मशक्कत के बाद भालू को सुरक्षित कुएं से बाहर निकाला गया.

भालू का रेस्क्यू ऑपरेशन

वन विभाग नहीं है गंभीर

इलाके में लगातार भालुओं के पाए जाने की खबर सामने आ रही है. वन विभाग भालुओं की बढ़ती संख्या को लेकर जरा भी गंभीर नजर नहीं आ रहा है. भालुओं का आबादी वाले इलाके में लगातार दिखाई देना चिंता का विषय है. इसकी वजह से कभी भी कोई बड़ी घटना हो सकती है. भालू के कुएं में गिरने की खबर लगते ही भालू को देखने के लिए मौके पर लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा. लोगों की वजह से वन विभाग को भालू के रेस्क्यू में दिक्कत आ रही थी, लेकिन भीड़ के कम होने के बाद वन विभाग ने दोबारा कोशिश की और भालू को कुएं से सुरक्षित बाहर निकाल लिया.

Last Updated : Jul 16, 2020, 3:56 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details