छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

कांकेर में दहशत मचाने के बाद पिंजरे में कैद हुए 2 आदमखोर तेंदुए - पिंजरे में कैद हुए दो आदमखोर तेंदुए

कांकेर जिले के कई गांवों के लोगों को बीती रात से राहत मिली है. लोगों को अपना शिकार बनाने वाले तेंदुए को वन विभाग ने पिंजरे में कैद (Kanker Forest Department captured tendua)कर लिया है. खास बात ये है कि दो गांवों में पिंजरा लगाया गया था. दोनों ही पिंजरे में 2 तेंदुए कैद हुए हैं.

Kanker Forest Department captured two man eating leopards in cages
पिंजरे में कैद हुए दो आदमखोर तेंदुए

By

Published : Sep 12, 2021, 9:44 AM IST

Updated : Sep 12, 2021, 2:34 PM IST

कांकेर:छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले के पलेवा-भैसाकट्टा इलाके के ग्रामीणों ने उस वक्त राहत की सांस ली, जब आदमखोर तेंदुआ ( tendua caught in cage) वन विभाग के पिंजरे में कैद हो गया. महीने भर के अंदर इस तेंदुए ने दो लोगों की जान ले ली थी. जिसके बाद वन विभाग ने तेंदुए को पकड़ने के लिए दो गांवों में पिंजरा लगाया था.

पिंजरे में कैद हुए दो आदमखोर तेंदुए

पिछले कुछ महीनों से इस तेंदुए ने लोगों की नींद उड़ा रखी थी. पलेवा और भैसाकट्टा में तेंदुए ने दो लोगों को मार डाला था. जिसमें एक 70 साल का बुजुर्ग था और दूसरी 40 साल की महिला. सोते हुए बुजुर्ग को घर से उठाकर तेंदुआ ले गया था. तेंदुए के आदमखोर होने से लोगों में भारी दहशत का माहौल था. जिसको देखते हुए वन अमले में तेंदुए को पकड़ने अलग-अलग इलाकों में पिंजरा लगाया था. 4 दिन के इंतजार के बाद आखिरकार तेंदुआ पिंजरे में कैद हो गया. वन विभाग के लिए राहत की बात ये है कि एक ही रात में दो तेंदुए पिंजरे में कैद हो गए है. वन विभाग दोनों तेंदुओ को नन्दनवन रायपुर ले जाने की तैयारी में है. पहली बार हुए हमले के बाद से ही ग्रामीण और वन विभाग की टीम इस तेंदुए की तलाश में जुटे हुए थे.

आदमखोर तेंदुआ

देखिए किस तरह नरभक्षी तेंदुए ने महिला को बनाया शिकार

दहशत में थे गांव के लोग

कई बार तेंदुए को इलाके में देखा गया पर किसी भी पिंजरे में वो कैद नहीं हुआ. लगातार बढ़ रहे तेंदुए के हमले से ग्रामीण सहमे हुए थे. वो शाम होने के बाद घर से बाहर निकलना मुनासिब नहीं समझते थे.

इस बार तेंदुए को फंसाने के लिए वन विभाग ने एक बकरी को पिंजरे के अंदर रखा. बकरी को अपना शिकार बनाने के लिए जैसे ही तेंदुआ उस पर झपटा. पिंजरे का दरवाजा बंद हो गया और तेंदुआ उसमें कैद हो गया. पलेवा गांव के स्कूल के पीछे एक पिंजरा लगाया गया था जंहा तेंदुआ फंसा है. भैसाकट्टा गांव में भी एक पिंजरा लगाया गया थाय जहां दूसरा तेंदुआ फंसा है. इस तरह वन विभाग ने आतंक का पर्याय बन चुके दो तेंदुए को बीती रात दो पिंजरों में कैद करने में सफलता हासिल की है.

Last Updated : Sep 12, 2021, 2:34 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details