कांकेर: कूड़े के ढेर पर मिले नन्हें शिशु अब विदेशी मां-बाप के पाल्य बनने जा रहे हैं. इटली और कनाडा के दंपति की ओर से महिला एवं बाल विकास विभाग (Women and Child Development Department) के प्रतिज्ञा विकास संस्थान(Pratigya Development Institute) से दो बच्चे को गोद लिया जा रहा है. इसे लेकर कागजी कार्रवाई पूरी की जा रही है.
इस संस्था से एक बच्चे को अमेरिका की दंपत्ति ने गोद लिया था. महिला बाल विकास विभाग की ओर से संचालित प्रतिज्ञा दत्तक ग्रहण संस्थान में जन्म के बाद जिन बेटियों को अपनी मां की ममता नहीं मिली, उन्हें अनाथ आश्रम में छोड़ दिया गया था. मां ने किसी विवशता के चलते अपने बेटियों को त्याग दिया हो, लेकिन अब यही बच्चे विदेश में पलेंगे.
बालिका गृह में पली-बढ़ी अनाथ रेश्मा की महिला एवं बाल विकास विभाग ने कराई शादी
महिला एवं बाल विकास अधिकारी सीएस मिश्रा ने बताया कि कांकेर में संस्था की बच्ची को इटली के दंपति गोद लेने जा रहे हैं. उसके लिए कुटुम्ब न्यायालय से आदेश पारित किया जा चुका है. वहीं दूसरी बच्ची जिसे कनाडा की दंपति गोद लेना चाह रही है. यह प्रकरण कुटुम्ब न्यायालय में विचाराधीन हैं. न्यायालय से आदेश पारित करने के बाद बच्चियों के जन्म प्रमाण पत्र और पासपोर्ट बनाने की कार्रवाई पूरी करने के बाद दत्तक ग्रहण की प्रक्रिया पूरी की जाएगी.