कांकेर:भानुप्रतापुर थाना क्षेत्र में एक आईटीआई के प्रोफेसर से ठगी का मामला सामने आया है. विदेशी महिला ने पहले युवक के फेसबुक में फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजा, फिर मैसेंजर से बात कर विदेश में बिजनेस और नौकरी का झांसा देकर 12 लाख 36 हजार रुपए ठग लिए. इस मामले में पीड़ित युवक ने थाने में शिकायत दर्ज करवाया है. जिसके आधार पर पुलिस जांच में जुट गई है.
पुलिस के मुताबिक, युवक से फेसबुक पर विदेशी महिला की दोस्ती हुई. जनवरी 2021 में महिला ने उसे लंदन में नौकरी देने का ऑफर दिया. मना करने पर उसने भारत के बिजनेस में उसे निवेश करने की बात कही. इस पर वह तैयार हो गया. इसके बाद महिला की तरफ से एक अनजान शख्स के जरिए उससे संपर्क किया और लंदन में बैंक अकाउंट खोलने की बात कही.
फरवरी में महिला ने बताया वह सीरिया मेडिकल सामान सप्लाई करने आई है. इनवेस्टमेंट के लिए अफसर को लंदन के बैंक में खाता खोलने को कहा. महिला द्वारा भेजे लिंक से लंदन के कथित कॉमनवेल्थ बैंक में फरवरी में खाता खोला. बैंक ने आईडी पासवर्ड दिया. बैंक ने अफसर से एफेडेविड जमा कराने को कहा. महिला के माध्यम से बैंक में 350 पाउंड यानी 35500 रूपए पहली बार जमा किए क्योंकि अफसर के पास लंदन के बैंक में जमा करने विदेशी मुद्रा नहीं थी.