छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

विदेशी युवती ने फेसबुक पर की दोस्ती, फिर विदेश में कमाई का लालच दिखाकर ठगे 12 लाख रुपये

कांकेर में विदेशी महिला ने फेसबुक पर युवक से दोस्ती की. उसके बाद महिला ने युवक को झांसे में लेकर 12 लाख 36 हजार रुपए की ठगी कर ली. पीड़ित युवक ने भानुप्रताप थाने में साइबर अपराध के तहत मुकदमा दर्ज कराया है. जिसके आधार पर पुलिस जांच पड़ताल कर रही है.

kanker
फेसबुक पर ठगी

By

Published : Jul 28, 2021, 7:06 PM IST

कांकेर:भानुप्रतापुर थाना क्षेत्र में एक आईटीआई के प्रोफेसर से ठगी का मामला सामने आया है. विदेशी महिला ने पहले युवक के फेसबुक में फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजा, फिर मैसेंजर से बात कर विदेश में बिजनेस और नौकरी का झांसा देकर 12 लाख 36 हजार रुपए ठग लिए. इस मामले में पीड़ित युवक ने थाने में शिकायत दर्ज करवाया है. जिसके आधार पर पुलिस जांच में जुट गई है.

पुलिस के मुताबिक, युवक से फेसबुक पर विदेशी महिला की दोस्ती हुई. जनवरी 2021 में महिला ने उसे लंदन में नौकरी देने का ऑफर दिया. मना करने पर उसने भारत के बिजनेस में उसे निवेश करने की बात कही. इस पर वह तैयार हो गया. इसके बाद महिला की तरफ से एक अनजान शख्स के जरिए उससे संपर्क किया और लंदन में बैंक अकाउंट खोलने की बात कही.

फरवरी में महिला ने बताया वह सीरिया मेडिकल सामान सप्लाई करने आई है. इनवेस्टमेंट के लिए अफसर को लंदन के बैंक में खाता खोलने को कहा. महिला द्वारा भेजे लिंक से लंदन के कथित कॉमनवेल्थ बैंक में फरवरी में खाता खोला. बैंक ने आईडी पासवर्ड दिया. बैंक ने अफसर से एफेडेविड जमा कराने को कहा. महिला के माध्यम से बैंक में 350 पाउंड यानी 35500 रूपए पहली बार जमा किए क्योंकि अफसर के पास लंदन के बैंक में जमा करने विदेशी मुद्रा नहीं थी.

उसके बाद महिला ने कई तरह के बहाने बनाए. उसने कहा कि वह दिल्ली आई है. उसे 7 दिन के लिए क्वॉरेंटाइन किया गया है. इसलिए उसे 70 हजार रुपये की जरूरत है. पीड़ित ने यह रकम भी जमा कहा दी. फिर महिला ने उससे रायपुर आने की बात कही तो उसने महिला के एकाउंट में 15 हजार रुपये जमा कराए. लेकिन उसके बाद महिला नहीं आई और उसका मोबाइल बंद हो गया.

लंदन के खाते में 28 करोड़ रुपये क्रेडिट होने का आया मैसेज

फरवरी महीने में पीड़ित को मैसेज आया कि जिस बैंक एकाउंट को उसने लंदन के बैंक में खोला है उसमें 28 करोड़ रुपये जमा किए गए हैं बैंक का लॉग इन पासवर्ड भी आया. एकाउंट लॉग इन करने पर 28 करोड़ रुपये की रकम उस खाते में क्रेडिट दिखाई दी. इसके बाद पीड़ित ने महिला को व्हाट्सएप पर मैसेज भेजा तो उसका कोई रिप्लाई नहीं आया. उसके बाद उसे एहसास हुआ कि उसके साथ ठगी हुई है. उसे सारे मैसेज जो आए

इस तरह पीड़ित से कई किस्तों में महिला ने करीब 12 लाख रुपये से ज्यादा की ठगी की. थक हारकर शख्स ने थाने में शिकायत दर्ज कराई है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details