कांकेर: साल के अंतिम पड़ाव में कड़कड़ाती ठंड के बीच बस्तर से एक और पदयात्रा राजधानी रायपुर की ओर कूच (School sanitation workers foot march chhattisgarh) कर रही है. ठंड के बीच स्कूल सफाई कर्मी हजारों महिला-पुरुष पैदल ही रायपुर के लिए निकले हैं. इस दौरान स्कूल सफाई कर्मियों का ये जत्था कांकेर में रात्रि विश्राम के लिए रुका. जहां ETV भारत ने रात के वक्त स्कूल सफाई कर्मचारियों से बात की. सभी खुले में ठंड में मिले. कुछ लोगों के पास ओढ़ने के लिए गर्म कपड़े भी नहीं है.
रायपुर तक पदयात्रा निकाल रहे स्कूल सफाईकर्मी (foot march of School sanitation workers kanker)
19 दिसंबर को वेतन बढ़ाने और नियमितीकरण की मांग को लेकर स्कूल सफाई कर्मचारी बस्तर से हजारों की संख्या में पैदल (School sanitation workers protest)निकले. रायपुर जाने के बाद इनका सीएम आवास घेरने की योजना है. कांकेर पहुंचे स्कूल सफाईकर्मियों ने बताया कि 'उनका वेतन सिर्फ 2300 रुपये है. इससे ज्यादा किसी मंत्रियों के यहां पल रहे कुत्तों पर खर्च किया जाता है. उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनावों से पहले छत्तीसगढ़ की वर्तमान सरकार ने हाथ में गंगाजल लेकर सरकार बनने के बाद 10 दिनों में ही मांगे पूरी करने का दावा किया था. लेकिन आज 3 साल होने को है लेकिन हम वहीं के वहीं है'.