छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

कांकेर: पूरी दुकान में एक भी सामान खाने लायक नहीं - खाद्य सुरक्षा टीम

कांकेर के चारामा ब्लॉक के दुकान में एक्सपायरी डेट की खाद्य समाग्री बेचने का मामला सामने आया है. खाद्य सुरक्षा की टीम ने कार्रवाई की है. सभी सामग्री को जब्त कर लिया गया है.

Food safety team takes action against shop selling food of expiry date in kanker
दुकान में एक्सपायरी डेट की खाद्य समाग्री बेचने का मामला

By

Published : Feb 2, 2021, 8:07 PM IST

कांकेर: चारामा ब्लॉक के दुकान में एक्सपायरी डेट की खाद्य समाग्री बिक्री की जा रही थी. जिसकी सूचना पर खाद्य सुरक्षा की टीम ने कार्रवाई की है. एसडीएम यूएस बंदे ने बताया कि चारामा के मुख्य मार्ग में स्थित मां परमेश्वरी बेकरी और श्रीराम ट्रेंडिंग में एक्सपायरी डेट की खाद्य सामग्री बेचा जा रहा था.

दुकान में एक्सपायरी डेट की खाद्य समाग्री बेचने का मामला

मां परमेश्वरी बेकरी की पूरी दुकान ही एक्सपायरी डेट की खाद्य समाग्री से भरी निकली है. यहां का कोई भी खाद्य पदार्थ खाने योग्य नहीं पाया गया है. श्रीराम ट्रेडिंग भी बिना लाइसेंस के दुकान संचालन करते हुए एक्सपायरी डेट की खाद्य समाग्री विक्रय करते हुए पाया गया है.

दुर्ग: महिला ने पति को बताया समलैंगिक, प्रताड़ना का आरोप

एक्सपायरी डेट की खाद्य सामग्री जब्त

मां परमेश्वरी बेकरी से 3404 पैकेट खाद्य पदार्थ जैसे बिस्किट, चिप्स, कुरकुरे, चॉकलेट मिला मिला है. जिसकी कीमत 26 हजार 650 रुपये बताई जा रही है. सभी सामग्री को जब्त कर लिया गया है. श्रीराम ट्रेडिंग से 1321 पैकेट खाद्य सामग्री जिसकी कीमत 8405 रुपये है, जब्त की गई है. एसडीएम यूएस बंदे ने बताया कि दुकानदारों को नोटिस जारी किया गया है और उनके खिलाफ खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत आगे कार्रवाई की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details