कांकेर: कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए पूरे देश में लॉकडाउन की वजह से हर तरह के कामों पर प्रभाव पड़ा है. ऐसे में छत्तीसगढ़ सरकार ने असहाय लोगों के लिए ग्राम पंचायतों में दाल-चावल बांटने का आदेश जारी किया था, लेकिन अंतागढ़ ब्लॉक के मंडागाव, अमोडी जैसे ग्राम पंचायत कार्यलयों में ताले जड़े हुए नजर आए.
ETV भारत की टीम जब इन ग्राम पंचायतों में पहुंची, तो सरपंचों को ये तक नहीं पता था कि सरकार ने चावल-दाल बांटने का आदेश जारी किया है. वहीं जब इस बारे में जनपद पंचायत अंतागढ़ के सीईओ से पूछा गया, तो उन्होंने कुछ भी कहने से इनकार कर दिया.