कांकेरःकोरोना संक्रमण से बचाव के लिए शनिवार यानी 16 जनवरी से करोना का टीका लगना शुरू हो जाएगा. जिसको लेकर जिले के सभी सेंटरों पर तैयारी कर ली गई है. वहीं कांकेर जिले को भी वैक्सीन की पहली खेप मिल चुकी है. पहली खेप में 5 हजार 740 डोज मिली है. शुक्रवार को नोडल अधिकरी डॉ. कमलेश जैन वेक्सीनेशन सेंटर का निरीक्षण कर रहे थे. उन्होंने बताया कि शनिवार को जिले के तीन सेंटर अमोडा, कांकेर, नरहरपुर में वेक्सीनेशन किया जाएगा. साथ ही हर सेंटर में 100 डोज लगाया जाएगा.
सेंटरों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
खुफिया विभाग ने वैक्सीन को लूटने का अलर्ट भी जारी किया है. जिसको लेकर सेंटरों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए है. डॉ. कमलेश जैन ने बताया कि रायपुर से कांकेर वैक्सीन लाने में भी 3 सुरक्षा कर्मी तैनात थे. उन्होंने कहा कि सेंटरों पर भी वैक्सीन सुरक्षा के साथ पहुंचाया जाएगा. हांलाकि नक्सलियों ने अभी तक किसी प्रकार का स्वास्थ्य अमले को नुकसान नहीं पहुंचाया है. उन्होंने बताया कि जहां वैक्सीन लगनी है वो सेंटर पूरी तरह से सुरक्षित है.