छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

कांकेर: कोरोना टीकाकरण के लिए स्वास्थ्य विभाग मुस्तैद - कांकेर खबर न्यूज

कांकेर में वैक्सीन की पहली खेप पहुंच चुकी है. शुक्रवार 16 जनवरी से टीका लगना शुरू होगा. वहीं कोरोना वैक्सीन को लेकर स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह से तैयार है. जिले में 24 केन्द्रों को कोरोना टीकाकरण के लिए चिन्हांकित किया गया है.

corona vaccine reach kanker
शनिवार से लगेगा कोरोना वैक्सीन का टीका

By

Published : Jan 15, 2021, 7:16 PM IST

कांकेरःकोरोना संक्रमण से बचाव के लिए शनिवार यानी 16 जनवरी से करोना का टीका लगना शुरू हो जाएगा. जिसको लेकर जिले के सभी सेंटरों पर तैयारी कर ली गई है. वहीं कांकेर जिले को भी वैक्सीन की पहली खेप मिल चुकी है. पहली खेप में 5 हजार 740 डोज मिली है. शुक्रवार को नोडल अधिकरी डॉ. कमलेश जैन वेक्सीनेशन सेंटर का निरीक्षण कर रहे थे. उन्होंने बताया कि शनिवार को जिले के तीन सेंटर अमोडा, कांकेर, नरहरपुर में वेक्सीनेशन किया जाएगा. साथ ही हर सेंटर में 100 डोज लगाया जाएगा.

कोरोना टीकाकरण के लिए तैयारी पूरी

सेंटरों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

खुफिया विभाग ने वैक्सीन को लूटने का अलर्ट भी जारी किया है. जिसको लेकर सेंटरों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए है. डॉ. कमलेश जैन ने बताया कि रायपुर से कांकेर वैक्सीन लाने में भी 3 सुरक्षा कर्मी तैनात थे. उन्होंने कहा कि सेंटरों पर भी वैक्सीन सुरक्षा के साथ पहुंचाया जाएगा. हांलाकि नक्सलियों ने अभी तक किसी प्रकार का स्वास्थ्य अमले को नुकसान नहीं पहुंचाया है. उन्होंने बताया कि जहां वैक्सीन लगनी है वो सेंटर पूरी तरह से सुरक्षित है.

पढ़ें-कोरोना वैक्सीनेशन की पहली लिस्ट में डॉ राजेंद्र परगनिहा का भी नाम

तीन केन्द्रों से शुरू होगा टीकाकरण
टीकाकरण के लिए स्वास्थ्य अमला तैयार है. जिले में 24 केन्द्रों को कोरोना टीकाकरण के लिए चिन्हांकित किया गया है. पहले चरण में मात्र 3 केन्द्रों में ही टीकाकरण प्रारंभ होने जा रहा हैं. टीकाकरण केन्द्रों में पांच लोगों की टीम होगी. टीम में चार स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी होंगे और एक सुरक्षाकर्मी भी तैनात रहेगा. प्रथम चरण में शासकीय कोमलदेव जिला चिकित्सालय, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र नरहरपुर और सामुदायिक स्वास्थ केन्द्र आमोड़ा को शामिल किया गया है.

9 हजार लोग चिन्हांकित

टीकाकरण के लिए फिलहाल लगभग 9 हजार लोगों को चिन्हांकित कर लिया गया है. डॉक्टर आईके सोम ने टीकाकरण को लेकर कई जानकारियां दी है. अब तक 9 हजार 161 लोगाें को चिन्हांकित किया गया है और उसका अपडेट अब भी जारी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details