कांकेर:जनपद पंचायत अध्यक्ष रामचरण कोर्राम के बेटे गौतम सिंह से मारपीट का मामला सामने आया है. गौतम कोर्राम की शिकायत पर पुलिस ने अपराध दर्ज कर लिया है. गौतम ने बताया अपने पिता राम चरण कोर्राम के साथ कार से बरदेभाटा जा रहे थे. इसी बीच दो युवकों ने मारपीट की.
मेयर पति की दबंगई: चंद्रकांता मांडले के डॉक्टर पति ने जमीन विवाद में पड़ोसी पर जड़ा तमाचा
गौतम सिंह ने कि ज्ञानी चौक के पास स्कूटी सवार दो युवक कार को ओवरटेक किए और गाली-गलौज करने लगे. गाली गलौज को सुनकर पिता रामचरण कोर्राम ने दोनों युवकों को गाली गलौज करने से मना करने लगे. इससे आग बबूला होकर युवकों ने धक्का-मुक्की और मारपीट करने लगे. पिता राम चरण कोर्राम बीच बचाव करने कार से उतरे, तो उनको भी दोनों आरोपी जान मारने की धमकी देने लगे.
ससुरालवालों ने गर्भवती महिला को तीन किलोमीटर पैदल चलाया, जानें मामला