छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

कांकेर: जनपद अध्यक्ष और उनके बेटे के साथ दो युवकों ने की मारपीट - कांकेर न्यूज

जनपद पंचायत अध्यक्ष और उनके बेटे के साथ दो लोगों ने मारपीट की है. जनपद पंचायत अध्यक्ष रामचरण कोर्राम और उनके समर्थक थाने में डट गए हैं. समर्थक आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं.

janpad-panchayat-president-and-his-son-assaulted-in-kanker
जनपद अध्यक्ष और उनके बेटे से मारपीट

By

Published : Feb 17, 2021, 10:24 PM IST

कांकेर:जनपद पंचायत अध्यक्ष रामचरण कोर्राम के बेटे गौतम सिंह से मारपीट का मामला सामने आया है. गौतम कोर्राम की शिकायत पर पुलिस ने अपराध दर्ज कर लिया है. गौतम ने बताया अपने पिता राम चरण कोर्राम के साथ कार से बरदेभाटा जा रहे थे. इसी बीच दो युवकों ने मारपीट की.

जनपद अध्यक्ष और उनके बेटे से मारपीट

मेयर पति की दबंगई: चंद्रकांता मांडले के डॉक्टर पति ने जमीन विवाद में पड़ोसी पर जड़ा तमाचा

गौतम सिंह ने कि ज्ञानी चौक के पास स्कूटी सवार दो युवक कार को ओवरटेक किए और गाली-गलौज करने लगे. गाली गलौज को सुनकर पिता रामचरण कोर्राम ने दोनों युवकों को गाली गलौज करने से मना करने लगे. इससे आग बबूला होकर युवकों ने धक्का-मुक्की और मारपीट करने लगे. पिता राम चरण कोर्राम बीच बचाव करने कार से उतरे, तो उनको भी दोनों आरोपी जान मारने की धमकी देने लगे.

ससुरालवालों ने गर्भवती महिला को तीन किलोमीटर पैदल चलाया, जानें मामला

रामचरण कोर्राम और उनके समर्थक थाने में डटे

गौतम सिंह ने बताया कि धक्का-मुक्की और मारपीट से चोटें आई है. पुलिस ने दोनों अज्ञात आरोपियों के खिलाफ धारा 294, 323, 506, 34 आईपीसी के तहत मामला दर्ज कर लिया है. रामचरण कोर्राम और उनके समर्थक थाने में डटे हैं. आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग कर रहे हैं.

आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग

कांकेर थाना प्रभारी डीएस देहारी ने बताया कि दो युवक कार सवार रामचरण कोर्राम और उनके बेटे के साथ मारपीट किए हैं. आरोपियों के खिलाफ अपराध दर्ज कर लिया गया है. आरोपियों की तलाश की जा रही है. जल्द आरोपियों की गिरफ्तारी की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details