कांकेर: प्रदेश में कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए शासन-प्रशासन लगातर लोगों से घरों में रहने की अपील कर रहा है. वहीं लोग बिल्कुल भी सतर्क नजर नहीं आ रहे हैं.
कांकेर: गोवा और बैंकॉक से लौटे युवक-युवती पर FIR - गोवा और बैंकाक से लौटे युवक और युवती पर FIR
कांकेर में गोवा और बैंकॉक से लौटे युवक और युवती को होम आइसलोशन के नियमों का पालन नहीं करना महंगा पड़ गया. पुलिस ने दोनों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है.
गोवा और बैंकाक से लौटे युवक और युवती पर FIR दर्ज
गोवा और बैंकॉक से लौटे युवक और युवती को होम आइसलोशन में रहने के निर्देश दिए गए थे, लेकिन दोनों ही बाहर घूमते पाए गए. इसके बाद पुलिस ने दोनों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है.
पुलिस ने युवक-युवती के खिलाफ धारा 188, 269, 270, 271 के तहत मामला दर्ज किया है. साथ ही पुलिस ने लोगों से घर में रहने की अपील करते हुए आदेश का पालन नहीं करने पर सख्त कार्रवाई की हिदायत दी है.