छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

कांकेर स्काई बार में मारपीट: दो गुटों में हुई जमकर झड़प, युवक पर फोड़ी शराब की बोतल, पुलिस से दुर्व्यवहार - कांकेर में चार युवक हिरासत में

कांकेर के सिटी सेंटर मॉल स्थित स्काई बार में शराब के नशे में दो गुटों के बीच मारपीट हो गई. एक गुट के युवक ने बार से खरीदी बियर की बोतल एक युवक के सर पर दे मारी. मौके पर पहुंची पुलिस से दुर्व्यवहार किया गया. पुलिस चार युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.

Fight at Kanker Sky Bar
कांकेर स्काई बार में मारपीट

By

Published : May 11, 2022, 8:59 AM IST

Updated : May 11, 2022, 11:46 AM IST

कांकेर: कांकेर नगर के भीतर से गुजरने वाली नेशनल हाइवे 30 से सटे सिटी सेंटर मॉल स्थित स्काई बार में शराब के नशे में दो गुटों के बीच झड़प हो गई. शराब के नशे में युवक हुड़दंग मचाते रहे. मौके पर पहुंची पुलिस से भी शराबी दुर्व्यवहार करने लगे. एक गुट के युवक ने बार से खरीदी बियर की बोतल एक युवक के सर पर दे मारी. जिसका जिला अस्पताल में इलाज जारी है.

यह भी पढ़ें:दंतेवाड़ा में होटल महिला मैनेजर के साथ अश्लील बातें करने वाला आरोपी गिरफ्तार

पॉश इलाके के स्काई बार में बवाल:सिटी सेंटर मॉल में सिनेमाघर के साथ शॉपिग कांप्लेक्स के अलावा स्काई बार खुला हुआ है. शाम के वक्त नगवरवासी मॉल में परिवार के साथ पहुंचते है. पॉश इलाके और नेशनल हाइवे से सटे बार खुलने को लेकर नगरवासी कई बार आपत्ति जता चुके हैं. NSUI बार बंद करने को लेकर प्रदर्शन भी कर चुकी है. बार से 100 कदम दूर में ही कन्या शाला भी संचालित होती है. आए दिन बार में शराबियों के नशे में हुड़दंग करते मार-पीट की घटना सामने आते रहती है.

हिरासत में चार युवक:थाना प्रभारी शरद दुबे ने बताया ''बार के बाहर लड़ाई-झगड़ा करने वाले 4 युवकों को हिरासत में लिया गया है. पूछताछ के बाद कानूनी कार्रवाई की जाएगी. बार के अंदर का सीसीटीवी फुटेज भी खंगाला जा रहा है. आरोपी शराब की बोतलें बार से बाहर कैसे ले आए, इसकी भी जांच की जा रही है.

Last Updated : May 11, 2022, 11:46 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details