कांकेर :कांकेर जिले के कोयलीबेड़ा थाना अंतर्गत हूरतराई में तेंदूपत्ता के बोरियों में भीषण आग लग गई. जिससे तेंदूपत्ता से भरी करीब 500 बोरियां राख हो गईं. इस घटना के बाद आसपास के क्षेत्र में नक्सल वारदात की अफवाह तेजी से फैली. लेकिन पुलिस जब मौके पर पहुंची तो इसे नक्सल घटना से जोड़कर नहीं देखा.पुलिस के मुताबिक आग नक्सलियों ने नहीं बल्कि असामाजिक तत्वों की करतूत (Fear of Naxalite incident ) है. वहीं घटना जिस जगह पर हुई है वहां पर कई तरह के बैनर और पोस्टर बरामद होने की भी सूचना है.
किसने लगाई है आग :पुलिस ने आग लगने के बाद मौके का मुआयना किया. इस दौरान कई तरह के बैनर पोस्टर पुलिस को मिले हैं.लेकिन पुलिस की माने तो इस घटना के पीछ नक्सलियों का हाथ नहीं है. असामाजिक तत्वों ने नक्सलियों की आड़ में वारदात को अंजाम दिया है.
कब हुई घटना : सुदूर नक्सल प्रभावित क्षेत्र कोयलीबेड़ा थाना अंतर्गत हूरतराई में आधी रात 2 से 3 बजे के बीच 500 से अधिक तेंदूपत्ता के बोरी में आग लग (Fierce fire in Tendupatta sacks) गई. सुदूर क्षेत्र होने के कारण तेंदूपत्ता की बोरियां जल गई. दो दिन में तेंदूपत्ता के बोरियों में आग लगने की यह दूसरी घटना है. बुधवार को भी अंतागढ़ के टेमरूपानी गांव में तेंदूपत्ता के बोरियों आगजनी की घटना हुई थी. जहां 300 से ज्यादा बोरियां जलकर राख हो गईं थीं.