कांकेर: पुलिस विभाग में पदस्थ एक महिला आरक्षक ने इन दिनों जमकर ड्रामा कर रखा है, महिला आरक्षक के द्वारा पहले तो मनमर्ज़ी करते हुए एक साथ 4 दिन की उपस्थिति विभाग के रजिस्टर में विभाग को धोखे में रखकर दर्ज कर दी गई और जब उसकी यह चोरी पकड़ी गई और उसे पुलिस विभाग के द्वारा नोटिस जारी किया गया तो उसने पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों और अपने एक सहकर्मी पर ही प्रताड़ना का आरोप लगाकर आत्मदाह की धमकी दे डाली.
महिला पुलिस कर्मी ने अपने विभाग के अधिकारियों पर प्रताड़ना का आरोप लगाते हुए न्याय की गुहार लगाई और दोषियों पर कार्रवाई नहीं किए जाने पर आत्मदाह करने कलेक्टर से अनुमति मांगी थी. पुलिस अधीक्षक कार्यालय कांकेर महिला प्रकोष्ठ में पदस्थ पदमिनी साहू ने पुलिस विभाग के उच्च अधिकारियों पर मानसिक प्रताड़ना का आरोप लगाया है. महिला आरक्षक पदमिनी साहू ने बताया कि विभाग के उच्च अधिकारियों द्वारा महिला होने के कारण गलत नीयत से शोषण किया जाता है.
- Swami Atmanand School: दोबारा लॉटरी निकालने पर स्कूल में अभिभावकों का हंगामा
- Ambilkapur News: सैकड़ों एकड़ जमीन फर्जीवाड़े में भाजपा कांग्रेस के कई नेताओं पर FIR
- Ambikapur News: अंबिकापुर में नवजात का शव क्षत विक्षत हालत में मिला