कांकेर:नरहरपुर के चिहिरिपारा गांव में जंगली जानवरों की चहलकदमी देखने को मिली. ग्रामीण इलाकों में जंगली जानवरों के आते ही लोग दहशतजदा हैं. चिहिरिपारा में स्थित धान खरीदी केंद्र के पास अचानक भालू पहुंच गया. दोपहर में खरीदी केंद्र में काफी भीड़ थी. भालू के आने से धान खरीदी केंद्र में अफरा-तफरी मच गई.
पढ़ें: लकड़ी लाने जंगल गई महिला को हाथी ने कुचला, मौके पर मौत
स्थानीय लोगों ने बताया कि जानवर जंगल से अब ग्रामीण और शहरी इलाकों का रुख कर रहे हैं. हाल ही में शहर के एक वार्ड में भालू आ गया था. इसके बाद भालू एक घर के अंदर घुस गया था, जिसका किसी ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. इन दिनों जिले के कई इलाकों से जंगली जानवरों का घरों के अंदर घुसे जाने की खबरें आ रही है. ग्रामीण इलाकों से वीडियो लगातार वायरल हो रहा है.
पढ़ें: गजराज का आतंक: डौंडी के रजोलीडीह पहुंचा हाथियों का झुंड, दहशत में ग्रामीण