छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बेटे की फोटो दिखाकर पिता ने पुलिस से लगाई इंसाफ की गुहार - इंसाफ की गुहार

कांकेर में एक पिता अपने बच्चे की फोटो लेकर इंसाफ की गुहार लगा रहा है. भानुप्रतापपुर नगर में रहने वाले राम गणेश पांडे के बेटे को 5 महीने पहले एक बाइक ने टक्कर मार दी थी. हादसे के बाद बाइक सवार मौके से फरार हो गया. तब से पिता आरोपी के पकड़े जाने का इंतजार कर रहा है.

Father pleads for justice
इंसाफ की गुहार

By

Published : Dec 1, 2020, 5:33 PM IST

Updated : Dec 1, 2020, 8:03 PM IST

कांकेर:भानुप्रतापपुर में 13 जून को अज्ञात बाइक सवार ने मोपेड चला रहे एक नाबालिग को टक्कर मार दी थी. हादसे में नाबालिग की मौके पर ही मौत हो गई . बच्चे के परिजन ने इसकी शिकायत पुलिस में की थी. लेकिन पुलिस अब तक आरोपी बाइक चालक का पता नहीं लगा पाई है. जिससे परिजनों और गांव के लोगों में गुस्सा है. बच्चे के परिजन उसका फोटो लेकर जिला मुख्यालय पहुंचे और जल्द से जल्द आरोपियों को पकड़ने की मांग की है.

बेटे की फोटो दिखाकर पिता ने पुलिस से लगाई इंसाफ की गुहार

बच्चे के पिता राम गणेश पांडे ने आरोपियों को पकड़ने की मांग को लेकर जनप्रतिनिधियों से लेकर प्रशासनिक अधिकारी, एसपी, डीआईजी तक गुहार लगाई, लेकिन 5 महीने बीत जाने के बाद भी आरोपी खुले आम घूम रहा है. बच्चे के पिता ने बताया कि उनका बेटा उनकी सब्जी बेचने में मदद किया करता था और 13 जून को वो सब्जी को घर में रखकर वापस आ रहा था इस दौरान अचानक सामने से आ रहे एक बाइक चालक ने उसे टक्कर मार दी और मौके से फरार हो गया.

पढ़ें: ट्रक ने मासूम बच्चे को कुचला, मौके पर ही मौत, ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन

पुलिस कर रही है जांच

नाबालिग के पिता का आरोप है कि पुलिस आरोपी को पकड़ने में लापरवाही कर रही है. वहीं पुलिस का कहना है की कार्रवाई की जा रही है. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच की जा रही है. पुलिस बाइक चालक का स्केच तैयार कर आरोपियों की तलाश कर रही है. लेकिन अब तक आरोपी बाइक सवार की पहचान नहीं हो सकी है.

Last Updated : Dec 1, 2020, 8:03 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details