कांकेर:भानुप्रतापपुर में 13 जून को अज्ञात बाइक सवार ने मोपेड चला रहे एक नाबालिग को टक्कर मार दी थी. हादसे में नाबालिग की मौके पर ही मौत हो गई . बच्चे के परिजन ने इसकी शिकायत पुलिस में की थी. लेकिन पुलिस अब तक आरोपी बाइक चालक का पता नहीं लगा पाई है. जिससे परिजनों और गांव के लोगों में गुस्सा है. बच्चे के परिजन उसका फोटो लेकर जिला मुख्यालय पहुंचे और जल्द से जल्द आरोपियों को पकड़ने की मांग की है.
बच्चे के पिता राम गणेश पांडे ने आरोपियों को पकड़ने की मांग को लेकर जनप्रतिनिधियों से लेकर प्रशासनिक अधिकारी, एसपी, डीआईजी तक गुहार लगाई, लेकिन 5 महीने बीत जाने के बाद भी आरोपी खुले आम घूम रहा है. बच्चे के पिता ने बताया कि उनका बेटा उनकी सब्जी बेचने में मदद किया करता था और 13 जून को वो सब्जी को घर में रखकर वापस आ रहा था इस दौरान अचानक सामने से आ रहे एक बाइक चालक ने उसे टक्कर मार दी और मौके से फरार हो गया.