छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

कांकेर में किसान क्यों कर रहे हैं प्रदर्शन, जानिए वजह - Case registered against Suman Rai businessman of Pakhanjur

कांकेर जिले के पखांजूर क्षेत्र के 600 किसानों से मक्का खरीद 7 करोड़ रुपये का भुगतान बकाया है. पखांजूर के व्यापारी सुमन राय के खिलाफ पुलिस केस दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है.

farmers demonstration
किसानों का प्रदर्शन

By

Published : Jun 12, 2022, 12:53 PM IST

कांकेर: कांकेर जिले के पखांजूर क्षेत्र के 600 किसानों से मक्का खरीद 7 करोड़ का भुगतान बकाया है. पखांजूर के व्यापारी सुमन राय के खिलाफ पुलिस ने केस दर्ज किया है. उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. किसानों ने पखांजूर में पुलिस थाना के सामने शनिवार सुबह 9 बजे से धरना प्रदर्शन शुरू कर किया. किसानों का कहना है कि आरोपी को उनके सामने लाया जाए, वह बताएगा भुगतान कब और कैसे करेगा ?

यह भी पढ़ें:राहुल को बचाना है...रेस्क्यू अभियान जारी

पखांजूर थाने के समाने किसानों का प्रदर्शन: गिरफ्तार व्यापारी का कहना है कि कुछ किसानों का ही भुगतान शेष है. बाकी का पैसा एजेंटो को दिया जा चुका है. एजेंटों ने गड़बड़ी की है. पुलिस ने आरोपी व्यापारी के पार्टनर शिवम विश्वास को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. पीड़ित किसानों ने सुबह 9 बजे पखांजूर थाने के सामने सड़क पर बैठ प्रदर्शन शुरू किया. जो देर रात तक जारी था. किसानों के सड़क पर बैठ प्रदर्शन करने से ट्रैफिक दूसरे मार्ग से डायवर्ट किया गया.

क्या है मामला:परलकोट क्षेत्र में रबी में मक्का की खेती होती है. जिसकी खरीदी स्थानीय व्यापारी करते हैं और राजनांदगांव के एविज कंपनी में बेचते हैं. पखांजूर में सुमन टेडर्स के संचालक सुमन राय एविज कंपनी के मछली और कुक्कुट आहार के अधिकृत विक्रेता हैं. साल 2021 से मक्का खरीदी का काम भी शुरू किया. पहले साल तो सीमित मात्रा में खरीदा, लेकिन इस साल उसने 30 एजेंट बनाए और उन्हें 10 रुपए प्रति क्विंटल कमीशन देकर बाजार से 50 रुपए अधिक दाम में मक्का खरीदी शुरू की. शुरुआत में व्यापारी द्वारा नगद भुगतान किया जा रहा था. किसान दूसरे व्यापारियों को बेचने की बजाय इसी व्यापारी को मक्का बेचने लगे. कुछ दिनों बाद उक्त व्यापारी ने किसानों को एक सप्ताह में भुगतान देना शुरू किया. एक सप्ताह में भुगतान मिलने के कारण किसानों का विश्वास कायम पर रहा. 15 मई से उसने किसानों को भुगतान करना बंद कर दिया.

मक्का के पैसों के गबन का यह है चौथा मामला:2017 में निर्मल पाईक ने 150 किसानों का मक्का का एक करोड़ का भुगतान नहीं किया. मामला दर्ज होने के बाद पुलिस ने गिरफ्तार किया. जमानत पर छूटा. किसानों ने चेक बाउंस का मामला कोर्ट में लगाया. 2019 में निधिर मंडल ने 50 से अधिक किसानों का 50 लाख का भुगतान नहीं किया. भुगतान के लिए दबाव बढ़ा तो उसने आत्महत्या कर लिया. 2021में महानंद सिकदार ने 20 से अधिक किसानों का 25 लाख का भुगतान नहीं किया. लाइसेंसी व्यापारी होने के कारण कृषि उपज मंडी ने उक्त व्यापारी की सालवेंसी के आधार जमीन नीलामी का मामला तहसील में लगाया. मामला लंबित है. 2022 में सुमन राय ने 600 किसानों का 7 करोड़ का भुगतान नहीं किया. यह भी लाइसेंसी व्यापारी है, लेकिन सालवेंसी मात्र डेढ़ लाख की है. उक्त व्यापारी के नाम कितनी संपत्ति है यह ज्ञात नहीं है.

हिरासत में पूर्व विधायत भोजराज नाग: किसानों से ठगी के मामले में पखांजूर में स्थिति तनावपूर्ण हो गया है. सैकड़ों की संख्या में किसानों ने पखांजूर थाना के सामने बेरिकेट लगाते हुए चक्काजाम कर दिया. सैकड़ों किसानों के साथ विपक्ष में बैठे तमाम राजनीतिक पार्टियों ने भी किसानों का साथ दिया. इसके सपोर्ट में उतरे पूर्व विधायक भोजराज नाग को कांकेर पुलिस ने हिरासत में लिया है. किसानों के साथ मिलकर चक्काजाम कर रहे थे. पिछले 24 घण्टे से किसानों का प्रदर्शन जारी है. पूर्व विधायक को किसी अज्ञात जगह पर ले जाया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details