कांकेर: धान खरीदी में बरती गई लापरवाही से कई किसान अपना धान नहीं बेच पाए हैं, इससे नाराज अन्नदाताओं ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर धान खरीदी करने की मांग की है. वहीं धान खरीदी नहीं होने पर किसानों ने जिला प्रशासन को आंदोलन करने की चेतावनी दी है. अन्तागढ़ के पूर्व विधायक भोजराज नाग के नेतृत्व में किसान कलेक्ट्रेट पहुंचे थे.
बता दें कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने 20 फरवरी तक टोकन कटने वाले किसानों के धान खरीदने के निर्देश दिए थे, लेकिन किसानों का आरोप है कि खरीदी केंद्रों में मात्र 20 फरवरी को कटे टोकन वाले धान ही खरीदे गए. जबकि 14 से 19 तक जिनका टोकन कटा था उनका धान नहीं खरीदा जा रहा है, जिससे बड़ी संख्या में किसान धान बेचने से वंचित हो गए हैं.
किसान परेशान
किसानों ने बताया कि अन्तागढ़ ब्लॉक के हजारों किसान अभी भी अपना धान नहीं बेच पाए हैं, जिससे अब उनके ऊपर कर्ज चुकाने का बड़ा संकट आ गया है. किसान मत्तूराम दर्रो ने बताया कि उन पर 75 हजार का कर्ज है. अब उनका धान नहीं बिक रहा है ऐसे में उनके सामने जीवनयापन के साथ-साथ कर्ज चुकाने का संकट आ गया है.