छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

कांकेरः लो वोल्टेज की समस्या से जूझ रहे 40 गांव के किसान

कोदागांव और उसके आसपास के कई गांव के लोग बीते 15 दिनों से लो वोल्टेज की समस्या से जूझ रहे हैं. लो वोल्टेज की समस्या से परेशान किसानों ने कलेक्टर से गुहार लगाई है. ग्रामीणों ने बताया कि लो वोल्टेज के चलते वह अपनी खेतों की सिंचाई नहीं कर पा रहे हैं. खेत में लगे मोटर पंप नहीं चल रहा है. इसके चलते खेतों में लगी फसल सूख रही है.

40 village farmers struggling with low voltage problem
लो वोल्टेज की समस्या से जूझ रहे 40 गांव के किसान

By

Published : Mar 3, 2021, 5:17 PM IST

कांकेरःजिला मुख्यालय से 15 किलोमीटर दूर कोदागांव के ग्रामीण बीते 15 दिनों से लो वोल्टेज की समस्या से जूझ रहे हैं. लो वोल्टेज की समस्या से परेशान ग्रामीणों ने कलेक्टर से गुहार लगाई है. ग्रामीणों ने बताया कि लो वोल्टेज के चलते वह अपनी खेतों की सिंचाई नहीं कर पा रहे हैं. खेत में लगे मोटर पंप नहीं चल रहा है. जिसके चलते खेतों में लगी फसल सूखने के कगार पर पहुंच गई है. लो वोल्टेज के चलते गांव में निस्तारी के लिए पानी तक नहीं है.

लो वोल्टेज की समस्या से जूझ रहे 40 गांव के किसान

40 गांव के ग्रामीण परेशान

कोदागांव के ग्रामीण दादु राम पटेल ने बताया कि फसल की सिंचाई न होने से फसल सूखने के कगार पर है. धान की खेती में छत्तीसगढ़ अव्वल है, लेकिन सिंचाई व्यवस्था ध्वस्त होने से किसानों की परेशानी बढ़ चुकी है. खेतों में सिंचाई करने के लिए बोर तक नहीं चल पा रहा है. जिससे धान सूखने के कगार पर है. गांव की महिलाएं लो वोल्टेज के चलते दूर-दूर से पानी लाने के लिए मजबूर हो रही हैं. ग्रामीणों ने कहा कि घरेलू कनेक्शन के लिए अलग ट्रांसफार्मर की व्यवस्था होनी चाहिए. जिससे किसानों को सिंचाई में दिक्कत न आए. ग्रामीणों ने बताया कि लो वोल्टेज इतना ज्यादा है कि लोग अपना फोन तक चार्ज नहीं कर पा रहे हैं. इस समस्या से दुर्गुकोंदल विकासखण्ड के 12 ग्राम पंचायत के करीब 40 गांव के ग्रामीण परेशान हैं.

बिलासपुरः NTPC प्लांट से उड़ने वाले राखड़ से लोगों का हुआ जीना मुहाल

सात मोहल्लों में एक ट्रांसफार्मर

ग्रामीणों ने बताया कि कोदागांव में सात मोहल्लों के लिए मात्र एक ट्रांसफार्मर लगा हुआ है. उसी ट्रांसफार्मर से किसानों को सिंचाई के लिए मोटर पंप भी चलाना होता है. अत्यधिक लोड के चलते लो वोल्टेज की समस्या से ग्रामीण जूझ रहे हैं. अब देखना यह होगा कि ग्रामीणों के समस्या का जिला प्रशासन कब तक निराकरण करती है. ग्रामीणों के खेतों में पूरी खड़ी फसले सूखने तक इंतजार करती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details