कांकेर:केंद्र सरकार की 'भारतमाला परियाेजना' (Bharatmala pariyojna) के तहत बनाई जा रही सड़क जिले के कुछ हिस्सों से गुजर रही है. जिसके लिए नरहरपुर क्षेत्र के कुछ गांव के किसानों की जमीन को अधिग्रहण किया जाना है. लेकिन जमीन के बदले किसानों को जो मुआवजा दिया जाना है, उससे वे खासे असंतुष्ट नजर आ रहे हैं. जिसके बाद पर्याप्त मुआवजे की मांग लेकर जिला कार्यालय पहुंचकर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा.
केंद्र सरकार की 'भारतमाला परियाेजना' के तहत बनाई जा रही सड़क छत्तीसगढ़ में रायपुर से धमतरी होते हुए कांकेर के नरहरपुर ब्लॉक से होकर विशाखापटनम की ओर जाएगी. जिसके चलते कांकेर के नरहरपुर ब्लॉक के कई किसान प्रभावित हाे रहे हैं, जिन्हें मुआवजा दिए जाने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. इस बीच किसानों को जानकारी मिली कि उन्हें उनकी जमीन के लिए बहुत ही कम मुआवजा दिया जा रहा है. जिसके बाद ग्राम पंचायत मुसुरपुट्टा, मांडाभर्री सहित अन्य गांव के किसान अपनी समस्या लेकर जिला कार्यालय पहुंचे. जहां उन्होंने कलेक्टर को अपनी समस्याओं से अवगत करवाया.
नारायणपुर में PMGSY के तहत बनाई जा रही गुणवत्ताहीन सड़क निर्माण से ग्रामीण नाराज
भूमि मूल्य निर्धारण से असंतुष्ट हैं किसान