कांकेर : चावड़ी पंचायत बरकछार के ग्रामीण कलेक्टर के पास पहुंचे. ग्रामीणों का कहना है कि उन्हें धान खरीदी के लिए 8 किलोमीटर दूर का सफर तय करना पड़ता है. जिससे उन्हें कई परेशानियों का सामना करना पड़ता है.
ग्रामीणों ने ज्ञापन सौंपते हुए कहा कि पहले उन्हें धान खरीदी के लिए मरकटोला धान खरीदी केंद्र जाना पड़ता था. लेकिन इस बार उन्हें नयापारा बरगरी धान खरीदी केंद्र जाना पड़ रहा है. इस केंद्र की दूरी 8 किलोमीटर है. ग्रामीणों ने मांग की है कि उन्हें पास में स्थित लीलेझर धान खरीदी केंद्र में धान विक्रय करने दिया जाए. किसानों के पास वाहन की सुविधा नहीं होने से उन्हें धान को खरीदी केंद्रों तक पहुंचाने में बहुत दिक्कत होती है.