कांकेर: कांकेर जिले के कोयलीबेड़ा इलाके में किसानों ने सरकार के खिलाफ मोर्चा खोला दिया है. नक्सल प्रभावित क्षेत्र कोयलीबेड़ा में किसान आमसभा का आयोजन किया गया. आम सभा में विकासखण्ड कोयलीबेड़ा के 18 ग्राम पंचायत के 68 गांव के सैकड़ों किसान एकजुट हुए.
कांकेर के कोयलीबेड़ा में किसानों ने बुलाई आम सभा विभिन्न मांगों को लेकर किसानों की आमसभा: किसानों की मांग है कि बारदाना की कमी को दूर किया जाए. साथ ही कोयलीबेड़ा में जिला सहकारी बैंक खोला जाए. किसानों को पट्टा देने और बिना पट्टा वालों का धान ग्राम सभा के प्रस्ताव से खरीदने की मांग भी ग्रामीणों ने रखी है. किसानों ने बेचे गये धान का एकमुश्त भुगतान की मांग की. सिकसोड़ और दुट्टापारा में नए उपार्जन केंद्र खोलने की मांग समेत 7 मांगो को लेकर अंतागढ़ विधायक अनूप नाग के नाम ज्ञापन सौंपा गया.
यह भी पढ़ें:धान चौपाल:कांकेर में धान खरीदी के पहले दिन कटा सिर्फ एक टोकन, टेंशन में किसान
यह है किसानों की मांगें:
- जिन किसानों के पास धान उत्पादन रकबे का पट्टा नहीं है, उनका धान ग्राम सभा प्रस्ताव लाकर खरीदी जाए और उन्हें पट्टा प्रदान किया जाए.
- कोयलीबेड़ा में जिला सहकारी बैंक अतिशीघ्र खोले जाए.
- नवीन थान उर्पाजन केन्द्र सिकसोड व ढुट्टापारा में खोले जाए .
- धान खरीदी तत्काल शुरु की जाए.
- धान खरीदी केन्द्रों में पर्याप्त बारदाना की व्यावस्था की जाए.
- इस क्षेत्र के कुछ किसानों द्वारा मतस्य विभाग के मार्गदर्शन में मछली पालन के लिए तालाब खुदवाया गया. लेकिन फंड के अभाव में भुगतान दो वर्षो से लबिंत है, उसका भुगतान करवाया जाए
- धान खरीदी की राशि एकमुश्त प्रदान की जाए.