कांकेर : धान खरीदी में हो रही अव्यवस्था को लेकर किसानों का गुस्सा फूट पड़ा. केशकाल के बाद अब अन्तागढ़ के किसानों ने चक्काजाम कर दिया. किसानों ने खरीदी केंद्र में बारदाने की कमी और धान खरीदी की अंतिम तारीख को आगे बढ़ाने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया.
अन्तागढ़ नारायणपुर मार्ग पर किसानों ने धान से लदा ट्रैक्टर बीच सड़क में रखकर रास्ता जाम कर दिया. 20 फरवरी धान खरीदी की अंतिम तारीख तय की गई है. ऐसे में बारदाने की कमी और मौसम खराब होने की वजह से बहुत से किसान अपना धान नहीं बेच पाए हैं. किसानों ने खरीदी केंद्र में बारदाना उपलब्ध कराए जाने तक चक्काजाम जारी रखने की बात कही है.