छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

टोकन कटने के बाद भी नहीं लिया गया धान, किसानों ने किया चक्काजाम

धान खरीदी में अव्यवस्था को लेकर किसान एक बार फिर चक्काजाम कर सड़क पर उतर आये हैं. जिन किसानों का टोकन कट चुका है, उनका धान नहीं खरीदा जा रहा है इस बात से नाराज किसान प्रदर्शन कर रहे हैं.

farmers blocked the road in Antagarh kanker
किसानों ने किया चक्काजाम

By

Published : Mar 5, 2020, 12:51 PM IST

Updated : Mar 5, 2020, 3:11 PM IST

कांकेर:प्रदेश में धान खरीदी में अव्यवस्था के खिलाफ किसानों का प्रदर्शन अब भी जारी है. अंतागढ़ के ताडोकी में किसानों ने फिर एक बार धान खरीदी को लेकर चक्काजाम कर दिया है. किसानों का कहना है कि टोकन कटने के बाद भी किसानों का धान नहीं खरीदा जा रहा है. इस बात से गुस्साये किसानों ने चक्काजाम कर दिया है.

किसानों ने किया चक्काजाम

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने विधानसभा में ये ऐलान किया था कि धान खरीदी की तारीख खत्म होने के बाद भी जिन किसानों का टोकन कट गया है उनका धान खरीदा जाएगा. इसके लिए सीएम ने सचिव स्तर के अधिकारियों से इसकी जांच कराने की बात की थी, जिसके बाद किसानों ने राहत की सांस ली थी, लेकिन धान खरीदी केंद्रों में अव्यवस्था की वजह से किसान परेशान हैं. सीएम के ऐलान के बाद भी उनका धान नहीं लिया जा रहा है.

धरना प्रदर्शन पर बैठे किसानों को समर्थन देने अंतागढ़ के पूर्व विधायक भोजराज नाग भी मौके पर पहुंचे हैं और किसानों के साथ धरने पर बैठ गए हैं.

Last Updated : Mar 5, 2020, 3:11 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details