कांकेर: छत्तीसगढ़ के कांकेर kanker जिले के पखांजुर क्षेत्र अंतर्गत कोन्डे गांव में सैकड़ों की संख्या में किसानों ने चक्का जाम state highway block in kanker कर दिया है. पिछले एक घंटे से किसान सड़क जाम पर बैठे है. किसानों के सड़क जाम पर बैठने से दोनों ओर वाहनों की कतार लग चुकी है. किसानों ने ग्राम पंचायत कोन्डे में धान उपार्जन केंद्र खोलने की मांग की है.
कांकेर में स्टेट हाइवे जाम, जानिए क्यों - state highway block in kanker
छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले में धान उपार्जन केंद्र (Kanker paddy procurement center) खोलने की मांग को लेकर किसानों ने state highway block कर दिया है. किसानों का कहना है कि जब तक उनकी मांग पूरी नहीं होती तब तक वे चक्कजाम खत्म नहीं करेंगे.
वर्तमान में क्षेत्र के किसानों को धान बेचने के लिए 15 किलोमीटर दूर दुर्गुकोदल जाना पड़ता है. दूरी अधिक होने के चलते किसानों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. क्षेत्र के किसान पिछले कई सालों से कोन्डे में धान उपार्जन केंद्र खोलने की मांग कर रहे है. मांग पूरी नही होने से नाराज किसानों ने सरकार के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए स्टेट हाइवे क्रमांक 25 पर चक्काजाम कर दिया है.मांग पूरी नहीं होने तक चक्काजाम पर डंटे रहने की बात आंदोलनकारी किसान कह रहे हैं.
छत्तीसगढ़ में जूनियर डॉक्टर्स की हड़ताल, OPD सेवाएं रहेंगी बंद