कांकेर: कृषि अभियांत्रिकी विभाग किसानों को बेलर मशीन और उसकी उपयोगिता की ओर जागरूक कर रहा है. विभाग ने शुक्रवार को किसानों के खेत में बेलर मशीन से पैरा इक्टठा करने का प्रदर्शन किया. इस दौरान इसकी उपयोगिता के बारे में किसानों को बताया गया . कृषि अभियांत्रिकी विभाग ने निशुल्क प्रदर्शन किया है.
बेलर मशीन के प्रदर्शन के जरिए जिले में 2 हजार 542 नग बेल तैयार किए गए हैं. सहायक अभियांत्रिकी कल्पना उइके ने बताया कि प्रदर्शन से इक्टठा किये गये पैरा बेल को नजदीक के गौठानों में गौठान समिति में पशुओं के चारा में उपयोग के लिए दिया जाना है. इसके लिए गौठान समिति और ग्राम पंचायत सचिवों को निर्देशित भी किया गया है.