कांकेर:उपार्जन केंद्र संचालक समिति पर किसानों से ठगी का आरोप लगा है. आरोप है कि केंद्र संचालक बोरे के वजन के नाम पर किसानों से ज्यादा धान ले रहा है. गोंडाहुर सहकारी समिति के तहत 3 धान खरीदी केंद्र संचालित हो रहा है. जहां फड़ प्रभारी और डाटा एंट्री ऑपरेटर अपने जेब भरने के लिए किसानों को लूट रहे हैं. किसानों से 40 किलो प्रति बोरा भर्ती में 40 किलो 700 ग्राम तौलाई किया जा रहा है.
किसानों से सीधा सूखता के नाम पर भी प्रति क्विंटल में 2 से 3 किलो धान अधिक लिया जा रहा है. साथ ही किसान धान लेकर खरीदी केंद्र पहुंचते हैं तो हमाली भी लूटपाट से पीछे नहीं हैं. बता दें, शासन प्रति बोरा हमाली साढ़े 5 रुपए दे रहा है. फिर भी किसानों से प्रति क्विंटल की दर से 8 रुपए वसूला जा रहा है.