छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

Fake Tantrik arrested from Maharashtra: तंत्र मंत्र का डर दिखा जेवरात लूटने वाला तांत्रिक गिरफ्तार, तीन लाख के जेवर बरामद - परिवार की मृत्यु का दिखाया डर

छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले के दुर्गुकोंदल तहसील में तांत्रिक बनकर ठगी करने वाले व्यक्ति को दुर्गुकोंदल पुलिस ने महाराष्ट्र से गिरफ्तार किया है. आरोपी के कब्जे से 3 लाख के सोने बरामद कर लिए गए है. आरोपी को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है.

Fake Tantrik arrested from Maharashtra
जेवरात लूटा तांत्रिक महराष्ट्र से गिरफ्तार

By

Published : Feb 12, 2023, 11:12 PM IST

कांकेर: दुर्गुकोंदल थाना प्रभारी ने बताया कि "हरेश जैनल उम्र 37 वर्ष निवासी दुर्गकोन्दल ने रिपोर्ट दर्ज कराया था. 17 मई 2022 को आरोपी किशोर दौलत जो महाराष्ट्र का रहने वाला है. उसने अपने साथी नागेश राठौर के साथ मिलकर तंत्र मंत्र के बहाने लूट की घटना को अंजाम दिया. आरोपी ने युवराज सोलंकी निवासी जागपुर वाराशिवनी जिला बालाघाट (म.प्र.) के साथ घर में गड़े कलश से धन को निकालकर घर में शांति लाने और तंत्र मंत्र करने की बात कही. उसके बाद चार लाख के सोने के जेवरात लेकर तीनों फरार हो गए. मामले में दो आरोपी नागेश राठौर, युवराज सोलंकी को गिरफ्तार किया जा चुका था. तांत्रिक बन कर ठगने वाला मुख्य आरोपी फरार था."

यह भी पढ़ें:scam of lakhs in Janjgir champa: शिक्षा विभाग के कर्मचारियों ने शासन को लगाया 72 लाख का चूना, तीन आरोपी गिरफ्तार

तांत्रिक ने फिल्मी स्टाइल में की ठगी: हरेश जैन ने बताया कि "13 जून को महाराष्ट से आयुर्वेदिक तेल बेचने वाला एक व्यक्ति घर आया था. उसने कह कि मैं एक तांत्रिक को जानता हूं जो घर की समस्या को हल कर सकता है. उस व्यक्ति ने अपने मोबाइल से तांत्रिक के मोबाइल पर मुझसे बात कराई. हरेश ने घर में परिवार वालों की तबियत खराब होना और कई प्रकार की समस्या आने के बारें में तांत्रिक को बताया. तांत्रिक ने अपने चेला युवराज सोलंकी को हरेश के घर भेजने की बात कही."



घर में गड़ा धन का दिया लालच :14 जून को तांत्रिक का शिष्य आया जो अपना नाम युवराज सोलंकी बता रहा था. तांत्रिक के शिष्य ने पूजा पाठ करके कहा कि हरेश के घर में गड़ा धन है. जिसे बाहर निकलने से घर की समस्या दूर हो जाएगी. दूसरे दिन तांत्रिक और उसका शिष्य हरेश के घर पहुंचे और और पूजा पाठ करके बताया कि घर में धन गड़ा है. जिसके कारण परेशानी हो रही है. उसके बाद तांत्रिक ने घर में कमरे के अंदर बिछे फर्श को हटाकर जमीन में गड्ढा कराया. हरेश के परिवार को घर से बाहर जाने को बोला.


परिवार के लोगों को मृत्यु का दिखाया डर:कुछ देर बाद तांत्रिक ने हरेश के परिवार को बुलाकर गड्ढे में हाथ डालकर हरेश की पत्नी को सामान निकालने को बोला. पत्नी ने गड्ढे के अन्दर हाथ डालकर एक कलश निकाला, जिसमें भगवान की सोने के कलर में मूर्ति निकाली. इसकी कीमत तांत्रिक ने एक करोड़ साठ लाख बताया था. तांत्रिक ने परिवार वालों को घर में रखे सोने के जेवर लाकर उस कलश में डालकर गड्ढे में डालने को कहा और उन्हें कमरे से बाहर जाने को कहा और कमरा बंद कर दिया. तांत्रिक के जाने के बाद परिवारवालों ने देखा तो सारे जेवरात गायब निकले. खुद को ठगा महसूस कर पीड़ित थाने पहुंचे और रिपोर्ट दर्ज कराई. दुर्गकोंदुल पुलिस ठग तांत्रिक और चेले के खिलाफ मामला दर्जकर जांच में जुट गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details