छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

सड़क दुर्घटना रोकने के लिए नेत्र जांच शिविर का आयोजन - Road accident in kanker

कांकेर में सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया था. शिविर राष्ट्रीय राजमार्ग 30 पर आतुर गांव के पास लगाया गया था.

eye-checkup-camp-organized-to-prevent-road-accident-in-kanker
नेत्र जांच शिविर

By

Published : Feb 2, 2021, 8:52 PM IST

कांकेर : मालवाहक वाहन के चालक-परिचालकों की आंखें कमजोर होने से होने वाली सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया था. शिविर शहर से बाहर राष्ट्रीय राजमार्ग 30 पर आतुर गांव के पास लगाया गया था. शिविर में करीब 70 वाहन चालक-परिचालकों की आंखों की जांच की गई है.

नेत्र जांच शिविर

यातायात प्रभारी रोशन कौशिक ने बताया कि 2 फरवरी को 32वें राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के तहत राष्ट्रीय राजमार्ग 30 पर पप्पू ढाबा के पास नेत्र परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया. जहां करीब 70 ट्रक, बस, कार, पिकअप, मेटाडोर के चालक-परिचालकों का नेत्र परीक्षण किया गया. मार्ग पर चलने वाले छोटे-बड़े वाहनों के चालक-परिचालकों को यातायात जागरूकता के लिए पंपलेट बांटकर नियमों के बारे में जानकारी दी गई.

पढ़ें- सीएम हो या कोई, नहीं हटाने दूंगा बस्ती: ननकीराम कंवर

शिविर के दौरान नेत्र परीक्षण करने के लिए शासकीय जिला अस्पताल से मेडिकल ऑफिसर डॉ रमेश रामटेके के साथ उनकी टीम और डीएसपी आकाश मरकाम पहुंचे थे. शिविर में डॉक्टरों के साथ तमाम पुलिस अधिकारी और कर्मचारी भी मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details