कांकेर: पुलिस ने ताड़ोकी थाने क्षेत्र के माहुरपाट के जंगलों से भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद किया है. बता दें कि ताडोकी थाने क्षेत्र में ही दो दिन पहले नक्सलियों ने ब्लास्ट किया था, जिसमें तीन लोगों की जान चली गई थी.
भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद नक्सली हमले के बाद पुलिस और सुरक्षाबल के जवान अलर्ट पर हैं. इलाके में भारी संख्या में नक्सलियों की मौजूदगी की खबर है, जिसके चलते लगातार सर्च ऑपरेशन चलाये जा रहे हैं.
भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद पढ़ें - कांकेर: भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ी सड़क, गिट्टी के ढेर में हुई तब्दील
गस्त पर रवाना टीम को मिला विस्फोटक सामान
दरसल , गुरुवार को रावघाट थाने से जिला बल की टीम गस्त पर रवाना हुई थी. इसी बीच जवानों को ताडोकी क्षेत्र के माहुरपाट के जंगलों में नक्सलियों के सामान छिपाकर रखने की जानकारी मिली.
भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद जवानों ने पूरे इलाके में सर्च अभियान चलाया. इस दौरान जंगल से एक नग पाइप बम, 6 पेट्रोल बम, प्रेशर बम बनाने का बांस का खोखा समेत रोजमर्रा के सामान, लाल कपड़ा बरामद किया है.