कांकेर:नगरीय निकाय चुनाव को देखते हुए शराब के अवैध बिक्री पर रोक लगाने के लिए गठित की गई पुलिस की स्पेशल टीम ने दो जगहों पर छापेमार कार्रवाई की है. इसमें 2 लाख रुपये से अधिक की अवैध अंग्रेजी शराब जब्त की गई है. कोतवाली थाना क्षेत्र के मुड़पार और चारामा थाना क्षेत्र के कोटतरा में पुलिस ने छापेमारी करते हुए तीन लोगों को भी गिरफ्तार किया है.
पुलिस के मुताबिक कोतवाली थाना क्षेत्र के मुड़पार में अवैध रूप से अंग्रेजी शराब बिक्री की शिकायत उन्हें मिली थी. जिसपर बीती रात SDOP तस्लीम आरिफ के नेतृत्व में पुलिस टीम ने ज्ञानेश सरोज के घर छापा मारा. जहां से 11 पेटी अंग्रेजी शराब जब्त की गई. जिसकी कीमत करीब 66 हजार रुपये बताई जा रही है. वहीं अमर सरोज के घर से 5 पेटी अंग्रेजी शराब जब्त की गई है. जिसकी कीमत 50 हजार 400 रुपये बताई जा रही है. वहीं दोनों आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.