छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

कांकेर : 9 घंटे बाद किसानों ने खत्म किया चक्काजाम, SDM ने दिया लिखित में आश्वासन - चक्काजाम खत्म

कांकेर के ताड़ोकी में किसानों ने SDM के आश्वासन के बाद चक्काजाम खत्म कर दिया है. किसानों को ताड़ोकी SDM ने धान खरीदी को लेकर लिखित में आश्वासन दिया है.

end of protest of farmers in kanker
खत्म हुआ चक्काजाम

By

Published : Mar 5, 2020, 8:33 PM IST

Updated : Mar 5, 2020, 11:56 PM IST

कांकेर : अंतागढ़ के ताड़ोकी में जारी किसानों का चक्काजाम 9 घंटे बाद खत्म हो गया है. SDM के किसानों का धान खरीदे जाने के लिखित आश्वासन के बाद किसानों ने चक्काजाम खत्म किया है.

किसानों ने खत्म किया चक्काजाम

किसानों ने पिछले एक हफ्ते से अपने धान को केंद्र में ले जाकर छोड़ रखा है, जिसकी रखवाली के लिए किसानों को रात भर केंद्र में रहना पड़ता है. धान चोरी होने के डर से किसान खाना दिन-रात धान की रखवाली कर रहे हैं.

राहगीरों को करना पड़ा परेशानी का सामना

धरना प्रदर्शन कर रहे किसानों को समर्थन देने अंतागढ़ के पूर्व विधायक भोजराज नाग भी पहुंचे और किसानों के साथ धरने पर बैठ गए थे. वहीं चक्काजाम के कारण आवागमन बाधित रहा. दोनों तरफ गाड़ियों की लंबी कतारें लग गई थी, जिससे यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. फिलहाल किसानों ने लिखित आश्वासन के बाद चक्काजाम खत्म कर दिया है.

Last Updated : Mar 5, 2020, 11:56 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details