कांकेर : अंतागढ़ के ताड़ोकी में जारी किसानों का चक्काजाम 9 घंटे बाद खत्म हो गया है. SDM के किसानों का धान खरीदे जाने के लिखित आश्वासन के बाद किसानों ने चक्काजाम खत्म किया है.
किसानों ने खत्म किया चक्काजाम किसानों ने पिछले एक हफ्ते से अपने धान को केंद्र में ले जाकर छोड़ रखा है, जिसकी रखवाली के लिए किसानों को रात भर केंद्र में रहना पड़ता है. धान चोरी होने के डर से किसान खाना दिन-रात धान की रखवाली कर रहे हैं.
राहगीरों को करना पड़ा परेशानी का सामना
धरना प्रदर्शन कर रहे किसानों को समर्थन देने अंतागढ़ के पूर्व विधायक भोजराज नाग भी पहुंचे और किसानों के साथ धरने पर बैठ गए थे. वहीं चक्काजाम के कारण आवागमन बाधित रहा. दोनों तरफ गाड़ियों की लंबी कतारें लग गई थी, जिससे यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. फिलहाल किसानों ने लिखित आश्वासन के बाद चक्काजाम खत्म कर दिया है.