कांकेर:कांकेर जिले में सिकसोड़ थाना क्षेत्र के कड़मे गांव के घने जंगल में तड़के सुबह पुलिस नक्सली के बीच मुठभेड़ हुई. डीआरजी और बीएसएफ 81 बटालियन के जवानों ने दो नक्सलियों को मार गिराया. घटनास्थल से भारी संख्या में विस्फोटक बरामद किया गया. पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक मारे गए दो नक्सलियों में एक की पहचान DVC सदस्य दर्शन पड्डा के रूप में की गई. जो प्रतापपुर एरिया कमेटी का सदस्य भी था और उत्तर बस्तर डिविजनल कमेटी का सदस्य भी था. जबकि दूसरा नक्सली जागेश सलाम के रूप में की गई, जो उत्तर ब्यूरो एक्शन व रेकी टीम का कमाण्डर था.(Encounter between security forces and Naxalites in Kanker). सुरक्षाबलों ने दोनों नक्सलियों के शव को बरामद कर लिया है. इसके साथ ही भारी संख्या में हथियार बरामद किया गया है.
कांकेर में एंटी नक्सल ऑपरेशन:कांकेर एसपी शलभ सिन्हा ने बताया कि "कांकेर में एंटी नक्सल ऑपरेशन (Anti Naxal Operation in Kanker) चलाया जा रहा है. इस दौरान डीआरजी और बीएसएफ 81 बटालियन के जवानों की टीम देर रात से ही सर्चिंग अभियान पर निकली हुई थी. इसी दौरान कड़में के जंगलों में सुबह 3 बजे के करीब नक्सलियों और पुलिस के बीच मुठभेड़ हुई. ये मुठभेड़ करीब 2 घंटे तक चली और जिसके बाद जवानों को भारी पड़ता देख नक्सली भाग निकले. घटनास्थल में सर्चिंग के दौरान पुलिस के जवानों ने 2 नक्सलियों के शव को बरामद किये हैं."
घटनास्थल पर नक्सलियों के पास से 315 बोर रायफल, 8 एमएम पिस्टल, वाकीटॉकी सेट, पिट्टु, दवाईयां एवं बड़ी मात्रा में विस्फोटक सामान और नक्सलियों का दैनिक सामान भी बरामद हुआ. फिलहाल मुठभेड़ थम चुकी है, लेकिन इलाके में लगातार सर्चिंग अभियान जारी है.