छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

कांकेर: पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, सर्चिंग के दौरान पांच किलो का IED बरामद

कांकेर के कोतवाली थाना क्षेत्र में पुलिस और नक्सलियों की मुठभेड़ हुई है. इस मुठभेड़ में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. वहीं जवानों को देख नक्सली मौके से भाग खड़े हुए.

Naxalite encounter in Kanker
कांकेर में नक्सली मुठभेड़

By

Published : Jun 3, 2020, 6:02 PM IST

Updated : Jun 3, 2020, 9:39 PM IST

कांकेर:रावस के जंगलों में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई है. मुठभेड़ में पुलिस को भारी पड़ता देख नक्सली मौके से जंगल का सहारा लेकर भाग खड़े हुए. एनकाउंटर के बाद इलाके में सर्चिंग के दौरान 5 किलो का आईईडी बरामद किया गया है. मौके से भारी मात्रा में नक्सलियों के दैनिक उपयोग की सामग्री भी बरामद हुई है. जवानों ने मौके से मिले आईईडी को निष्क्रिय कर दिया है.

कांकेर में नक्सली मुठभेड़

इलाके में नक्सलियों की सीतानदी एरिया कमेटी सक्रिय थी, लेकिन काफी समय से यहां नक्सल गतिविधि नहीं देखी गई थी.

जवान को देख भागे नक्सली

इलाके में नक्सलियों की मौजूदगी की खबर लगते ही जिला मुख्यालय से डीआरजी (DRG) के जवानों को सर्चिंग के लिए रवाना किया गया था. रावस के जंगलों में घात लगाए बैठे नक्सलियों ने जवानों पर फायरिंग शुरू कर दी. इसके बाद जवानों ने भी नक्सलियों को मुंहतोड़ जवाब दिया. जवानों को भारी पड़ता देख नक्सली मौके से भाग खड़े हुए. जिसके बाद जवानों ने इलाके में सर्चिंग की.

सर्चिंग अभियान तेज

एएसपी कीर्तन राठौर ने बताया कि, सर्चिंग के दौरान मौके से कुछ भी बरामद नहीं हुआ है. वहीं नक्सलियों के इलाके में मौजूद होने को लेकर पुलिस अलर्ट है और सर्च अभियान तेज कर दिया गया है.

2 दिन पहले सुकमा में मचाया था उत्पात

बीतें सोमवार-मंगलवार की दरमियानी रात को नक्सलियों ने वाटर पाइप लाइन को नुकसान पहुंचा था. नक्सलियों ने वाटर पाइप लाइन को स्लरी पाइप लाइन समझकर क्षतिग्रस्त कर दिया था. इससे पहले भी नक्सलियों ने कांकेर के कई इलाकों में अपनी सक्रियता दिखाने के लिए उत्पाद मचाया था. जिसकी वजह से जवान सतर्क हो गए हैं और नक्सलियों की गतिविधियों पर लगातार नजर बनाए हुए हैं.

Last Updated : Jun 3, 2020, 9:39 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details