कांकेर:रावस के जंगलों में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई है. मुठभेड़ में पुलिस को भारी पड़ता देख नक्सली मौके से जंगल का सहारा लेकर भाग खड़े हुए. एनकाउंटर के बाद इलाके में सर्चिंग के दौरान 5 किलो का आईईडी बरामद किया गया है. मौके से भारी मात्रा में नक्सलियों के दैनिक उपयोग की सामग्री भी बरामद हुई है. जवानों ने मौके से मिले आईईडी को निष्क्रिय कर दिया है.
इलाके में नक्सलियों की सीतानदी एरिया कमेटी सक्रिय थी, लेकिन काफी समय से यहां नक्सल गतिविधि नहीं देखी गई थी.
जवान को देख भागे नक्सली
इलाके में नक्सलियों की मौजूदगी की खबर लगते ही जिला मुख्यालय से डीआरजी (DRG) के जवानों को सर्चिंग के लिए रवाना किया गया था. रावस के जंगलों में घात लगाए बैठे नक्सलियों ने जवानों पर फायरिंग शुरू कर दी. इसके बाद जवानों ने भी नक्सलियों को मुंहतोड़ जवाब दिया. जवानों को भारी पड़ता देख नक्सली मौके से भाग खड़े हुए. जिसके बाद जवानों ने इलाके में सर्चिंग की.