कांकेर :जिला मुख्यालय से महज 10 किलोमीटर दूर पुसवाड़ा गांव में हाथियों ने उत्पात मचा रखा है. हाथियों ने यहां ग्रामीणों की फसल चौपट कर दी है साथ ही केले के पेड़ों को भी नुकसान पहुंचाया है. वहीं घटना की जानकारी मिलने के बाद से ही वन विभाग अलर्ट पर है .
कांकेर : भालू और तेंदुए के बाद हाथी बरपा रहे कहर, फसलों को पहुंचा रहे नुकसान - फसल चौपट
हाथियों ने ग्रामीणों की फसल चौपट कर दी है साथ ही केले के पेड़ों को भी नुकसान पहुंचाया है. वहीं घटना की जानकारी मिलने के बाद से ही वन विभाग अलर्ट पर है .
ग्रामीणों को किया गया अलर्ट
पुसवाड़ा और व्यासकोंगेरा के बीच बीती रात हाथियों ने उत्पात मचाया है. पुसवाड़ा और आस-पास के गांव में मुनादी करवाकर ग्रामीणों को अलर्ट किया गया है. साथ ही हाथियों के देखे जाने पर तत्काल इसकी सूचना वन विभाग को देने को कहा गया है. वन विभाग ने 4 दिन पहले सीतानदी क्षेत्र से दो हाथियों के भटक कर सरोना वन परिक्षेत्र में घुसने की पुष्टि की थी.
ग्रामीणों की बढ़ी मुश्किलें
घटना की जानकारी मिलने के बाद वन विभाग अलर्ट पर है, लेकिन अब तक हाथियों की लोकेशन ट्रेस नहीं की जा सकी है. क्षेत्र में पहले ही भालू और तेंदुए को लेकर भारी दहशत है कुछ दिनों पहले ही भालू के हमले में दो लोगों की मौत हुई थी और अब यहां हाथियों ने भी दस्तक दी है जिसके बाद से ही ग्रामीणों में दहशत का माहौल है.