कांकेर:जिले के चारामा ब्लाक में बीते चार दिनों से हाथियों का उत्पात जारी है. अब तक दर्जनों घर-मकान और कई एकड़ फसलों को हाथियों ने नुकसान पहुंचाया है . क्षेत्र में हाथियों के चलते ग्रामीणों में दहशत का माहौल है. हाथियों के डर से ग्रामीण रतजगा करने को मजबूर है. गुरुवार रात सिरसिदा के जंगलों से आगे बढ़ते हुए हाथियों के दल ने बरकाछार और कहाड़गोंदी में जमकर उत्पात मचाया.
पढ़ें-SPECIAL: नहीं थम रहा हाथियों और मानव के बीच का द्वंद, वन विभाग के पास नहीं है कोई उपाय
हाथियों का दल ग्राम रतेडीह और कुर्रूटोला के जंगलों में देखा गया. मंगलवार पलेवा में हाथियों के होने की सूचना मिलने के बाद से वन विभाग चारामा की टीम लगातार हाथियों के दल की निगरानी में लगी हुई है. 8 दिसंबर की रात को हाथियो का दल पलेवा से पिपरौद, चिनौरी, से कानापोड़ होते हुए झिपाटोला के जंगलों से 9 दिसंबर की सुबह सिरसिदा के जंगलों में जा पहुंचा. दिन भर वन विभाग की टीम हाथियों की निगरानी में लगी रही.