कोरिया:वैकुंठपुर वनमंडल के खडगवा वनपरिक्षेत्र में हाथियों के दल से बिछड़े हाथी ने रविवार को जमकर उत्पात मचाया. हाथी ने कई घरों को तोड़ते हुए ग्रामीणों को भी घायल कर दिया है. हाथी कटघोरा वनमंडल के पसान वनपरिक्षेत्र एरिया से बैकठपुर वनमण्डल के खडगवां के बीट देवाडांड के कक्ष क्र.619 सलका के जंगल में घूम रहा है.
बताया जा रहा है कि हाथियों के दल से यह हाथी बिछड़कर पीछे छूट गया है. जो फिलहाल दोनों वनमंडलों की सीमा से लगे वन रेंज में घूम रहा है. दल से बिछड़े इस हाथी ने क्षेत्र के गांवों में जमकर उत्पात मचाया है. ग्राम पैनारी में बीती रात एक बुजुर्ग और बच्ची को हाथी ने घायल भी कर दिया. 14 किसान की फसलों को उखाड़ दिया है. अनाज के लिए 3 घरों में तोड़फोड़ भी हाथी ने किया है. हाथी के उत्पात को देखते हुए स्थानीय लोगों ने जंगल की ओर भागकर अपनी जान बचाई.
जशपुर में नाग सांप के डसने पर गुस्साए बच्चे ने सांप को दांत से काटा, सांप की हुई मौत बच्चा जीवित
घायलों को 15 हजार की सहायता:घटना के संबंध में जानकारी देते हुए वनमंडल के एसडीओ अखिलेश मिश्रा ने बताया "वनपरिक्षेत्र खड़गवां के सर्किल सकड़ा में एक हाथी ने खेतों में खड़ी फसल को नुकसान पहुंचाया है. फसल क्षति और मकान क्षति का आंकलन किया जा रहा है. कोरिया वनमंडल बैकुन्ठपुर के वन परिक्षेत्र खड़गवां के बीट सकड़ा ग्राम पैनारी में बीती रात एक बुजुर्ग और एक बच्ची पर हाथी ने हमला कर घायल कर दिया. जिन्हें वन कर्मचारियों ने 108 एंबुलेंस की सहायता से खड़गवां हॉस्पिटल पहुंचाया. सहायता राशि के तौर पर 15000 रुपये कैश दिया गया है. "
हाथी के इन इलाकों में जाने की संभावना:हाथी के सलका, पंडोपारा, महादेवपाली , पैनारी, डोमनीडांड, गड़हिया पारा, कोचका होते हुए सलका जाने की संभावना है. मेंड्रा, पैनारी, फुनगा, बेलबहरा कोड़ा, नेवरी भी हाथी जा सकता है.