छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

VIDEO: कांकेर के नेशनल हाइवे में हाथी ने किस तरह की चहलकदमी - हाथी

कांकेर में नेशनल हाइवे 30 पर एक हाथी के पहुंचने के बाद घंटे भर तक ट्रैफिक जाम हो गया. काफी देर बाद वन विभाग की टीम पहुंची और हाथी को जंगल में खदेड़ा.

elephants-reached-national-highway-30-in-kanker-traffic-jam-duo-to-elephants-in-highway
कांकेर में नेशनल हाइवे 30 पर पहुंचे हाथी

By

Published : Sep 26, 2021, 12:51 PM IST

Updated : Sep 26, 2021, 2:14 PM IST

कांकेर: जिले के चारामा ब्लॉक में बीते कई महीनो से हाथियों की दहशत बरकरार है. लेकिन बीती रात जो हुआ उसने चारामा के लोगो की नींद उड़ा दिया. अपने दल से भटका दंतैल हाथी बीती रात चारामा नगर में पहुंच गया. जिससे नगरवासियों में दहशत फैल गई. नगर की गलियों से होता हुआ हाथी NH 30 (elephant in NH 30) पर आ गया था. जिससे लगभग एक घंटे NH पर आवागमन बाधित रहा.

कांकेर में नेशनल हाइवे 30 पर पहुंचे हाथी

शनिवार की शाम हाथी बारगरी नयापारा की बस्ती के नजदीक पहुंच गया था. जिसे बड़ी मशक्कत के बाद वन अमले ने बस्ती से दूर खदेड़ा था. हाथी पर लगातार निगरानी रख रहे वन अमले ने जब हाथी को चारामा नगर की ओर बढ़ते देखा तो तत्काल नगर में अलर्ट जारी कर दिया गया. जिसके बाद नगर की दुकानें भी जल्द बन्द होने लगी. हाथी रात करीब 12 बजे गिरहोला से दरगाहन के रास्ते चारामा के कोरर चौक तक आ पहुंचा और इसके बाद नेशनल हाइवे में करीब 1 घंटे तक मौजूद रहा. जिससे NH में घंटे भर गाड़ियों के पहिए थमे (traffic jam duo to elephant in highway ) रहे. नगरवासियों की धड़कनें भी तेज होती रही.

हाथियों का ठिकाना तय नहीं कर पाए वन अधिकारी, कैसे निकलेगा हाथी मानव द्वंद का हल ?

कुछ देर बाद हाथी ढोकला के जंगलों की ओर बढ़ गया तब कही जाकर लोगों ने राहत की सांस ली. हाथी आने की खबर मिलने पर चारामा के वन परिक्षेत्र अधिकारी सीआर सिंह और सहायक वन परीक्षेत्र अधिकारी बीएल सुरोजिया सहित स्टाफ निगरानी में लगे हुए हैं.

Last Updated : Sep 26, 2021, 2:14 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details