कांकेर: बीते शनिवार को तेज अंधड़ और जोरदार बारिश के चलते जिले में बिजली व्यवस्था बुरी तरीके से प्रभावित हुई है. शहरों में तो कुछ घंटो में ही बिजली बहाल हो गई, लेकिन ग्रामीण अंचलों के अनेकों गांवों में बिजली व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गई. जिससे जनजीवन बुरी तरीके से प्रभावित है. वहीं तेज अंधड़ के कारण छोटे बड़े पेड़ धराशाही हो गए. इस बेमौसम बारिश से गरीब परिवारों के कच्चे मकानों को भी नुकसान हुआ है. साथ ही सब्जी उत्पादकों के फसलों को भी नुकसान हुआ है.
राजस्थान से छत्तीसगढ़ तक द्रोणिका का असर: राजस्थान से छत्तीसगढ़ तक बनी द्रोणिका के कारण शनिवार शाम चली तेज आंधी और वर्षा के कारण विद्युत् आपूर्ति ठप है. जिले के कई गांवों में 24 घंटे से ब्लैक आउट है. तेज हवा से बिजली तार टूटे हैं. इसके अलावा पोल भी टूट गए हैं. जिससे बिजली व्यवस्था बाधित हुई है.
क्या कहते हैं अधिकारी: कार्यपालन अभियंता सतीश कुमार किण्डो ने बताया कि "शहरी क्षेत्रों एवं उसके आसपास बिजली आपूर्ति बहाल कर दी गई है. शेष क्षेत्रों में इसके लिए तेजी से कार्य किए जा रहे हैं. कांकेर बिजली संभाग में 88 बिजली पोल, भानुप्रतापपुर बिजली संभाग में 100 और पखांजूर विद्युत संभाग में 18 बिजली पोल टूटे हैं, जिन्हें बदला जा रहा है."