छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

भानुप्रतापपुर : बिजली विभाग ने लापरवाही की हदें की पार, खामियाजा भुगत रहे ग्रामीण - electricity department

भानुप्रतापपुर ब्लॉक से महज 10 किलोमीटर दूर बसे ग्राम पंचायत बयानार के ग्रामीण 15 दिनों से बिजली के लिए तरस रहे हैं. तेज हवा और तूफान के चलते पेड़ों से उलझे बिजली के तार टूटकर ग्रामीणों के घरों पर गिर गए हैं जिसकी वजह से गांव में अंधेरा है.

By

Published : Jun 2, 2019, 5:00 PM IST

भानुप्रतापपुर: ब्लॉक से महज 10 किलोमीटर दूर बसे ग्राम पंचायत बयानार के ग्रामीण 15 दिनों से बिजली के लिए तरस रहे हैं, लेकिन उनकी सुध लेने वाला कोई नहीं है. 15 दिनों के गांव में अंधेरा है, लोग जैसे-तैसे काम चला रहे हैं.

बता दें कि ग्राम पंचायत बयानार में पिछले दिनों चले तेज हवा और तूफान की वजह से कई पेड़ गिर गए. इसके चलते इन पेड़ों से उलझे बिजली के तार टूटकर ग्रामीणों के घरों पर गिर गए हैं. अब ये बिजली के टूटे तार ग्रामीणों में डर का कारण बने हुए हैं.

इस समस्या पर ग्रामीणों से बात करने पर उन्होंने बताया कि इस मामले में जिम्मेदार अधिकारियों से कई बार शिकायत की गई, लेकिन बिजली विभाग के अधिकारियों से कोई मदद नहीं मिली है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details