कांकेर: रविवार को कांकेर के लिए दुर्घटनाओं का दिन रहा. रविवार को करीब 8 सड़क दुघर्टनाएं हुई. जिसमें 3 की मौत और 9 लोग घायल हो गए. घायलों में एक 4 साल का बच्चा भी शामिल है. जो अपने पापा के साथ मेला से वापस लौट रहा था. वहीं जिला अस्पताल में प्राथमिक इलाज के बाद 2 घायलों को हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है.
दुधावा क्षेत्र में रविवार को हुई सड़क दुघर्टनाओं में गवरसिल्ली निवासी 55 साल के मनराखन मरकाम ने बताया कि वह अपने बेटी और भांजी के साथ घोड़ावर मेला गए हुए थे. वापस आने के दौरान शाम 7 बजें भीमाडीह के पास उमरादाह निवासी रघुवंशी ध्रुव ने अपनी बाइक से बेटी और भांजी को ठोकर मार दी. जिससे बेटी को गंभीर रूप से चोट आई है.
बाइक की ठोकर से दो घायल
सरोना क्षेत्र के डवरखार निवासी अमन कुमार सलाम ने बताया कि वह अपने दोस्त प्रफुल्ल खिलाड़ी के साथ अपनी साइकिल से मुड़पार बाजार गए हुए थे. बाजार से वापस घर जाते समय एक बाइक ने उन्हें ठोकर मार दी. इस दुर्घटना में दोनों घायल हो गए.