छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

कांकेर कलेक्टर के लिए गिफ्ट में साड़ी लेकर पहुंचा युवक - man with gift for Kanker collector

कांकेर में छत्तीसगढ़ का पहला ई जनचौपाल शुरू हुआ. कलेक्टर प्रियंका शुक्ला का कहना है कि ई जनचौपाल के शुरू होने से लोगों का समय और पैसा दोनों बचेगा. ई जनचौपाल के पहले ही दिन एक युवक 18 जन समस्याओं के आवेदन के साथ एक गिफ्ट भी कलेक्टर मैडम के लिए लेकर पहुंचा.

E Janchaupal started in Kanker
कांकेर में शुरू हुई ई जनचौपाल

By

Published : Jul 18, 2022, 5:59 PM IST

Updated : Jul 18, 2022, 6:18 PM IST

कांकेर:छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले में पहला ई जनचौपाल सोमवार से शुरू हुआ. जिले की नवपदस्थ कलेक्टर प्रियंका शुक्ला की पहल पर जिले में ई जनचौपाल की शुरुआत की गई. ई जनचौपाल शुरू होने से ब्लॉक मुख्यालय से ही ग्रामीण अपनी समस्या को कलेक्टर और एसपी को बता सकेंगे. इस ई जनचौपाल के पहले दिन का वाक्या भी खास रहा. एक फरियादी प्रियंका शुक्ला के पास गिफ्ट लेकर पहुंचा और उन्हें देने लगा जिस पर कलेक्टर ने कहा "गिफ्ट नहीं चाहिए अपनी समस्याएं बताइएं." (E Janchaupal started in Kanker )

कांकेर में शुरू हुई ई जनचौपाल

कलेक्टर मैडम के लिए साड़ी लेकर पहुंचा युवक:सोमवार को ई जनचौपाल में कई फरियादी अपनी समस्या लेकर पहुंचे. इस दौरान सिंगारभाठ गांव से एक फरियादी युवक राजेन्द्र कुंजाम समस्याओं के कागज के साथ कलेक्टर मैडम के लिए गिफ्ट लेकर पहुंचा. युवक का कहना था "मैने कलेक्टर के बारे में बहुत सुना है. मुझे यकीन है कि कलेक्टर कांकेर की समस्यों का निराकरण करेगी. एक भाई के नाते कलेक्टर मैडम के लिए गिफ्ट में साड़ी लेकर आया हूं". युवक ने आवेदन के साथ गिफ्ट भी देने की कोशिश की. जिस पर प्रियंका शुक्ला ने कहा "मुझे गिफ्ट नहीं समस्यओं का कागज दीजिए. आदेश दीजिए मुझे क्या करना है. ये मेरा काम है." युवक ने सड़क चौड़ीकरण, सड़क निर्माण सहित 18 बिन्दुओं पर कलेक्टर को आवेदन दिया. (man with gift for Kanker collector)

Electric Buses in Raipur: रायपुर में भी इलेक्ट्रिक बसें दौड़ेंगी, कैबिनेट बैठक में मिली मंजूरी

जनपद कार्यालय से सीधे समस्या लेकर जुड़ेंगे ग्रामीण:जिले के सभी जनपद कार्यालयों में वीडियो कांफ्रेसिंग की सुविधा उपलब्ध है. जिससे ई जनचौपाल शुरू हो जाने से ग्रामीण जनपद कार्यालय के वीडियों कांफ्रेसिंग कक्ष से कलेक्टर और एसपी से बात अपनी समस्याएं तुरंत बता सकेंगे. उन्हें जिला मुख्यालय आना नहीं पड़ेगा.

ई जनचौपाल से ग्रामीणों को मिलेगा फायदा:कलेक्टर डॉ प्रियंका शुक्ला ने बताया "ई जनचौपाल से ग्रामीणों को जिला मुख्यालय कांकेर तक आने जाने में होने वाला व्यय और समय की बचत होगी. आज ही 60 आवेदन मिले हैं. समस्यों के निराकरण की गुणवत्ता की भी समीक्षा की जाएगी". जिले में विकासखंड चारामा, नरहरपुर, भानुप्रतापपुर, अंतागढ़, दुर्गूकोंदल, कोयलीबेड़ा (पखांजूर) के ग्रामीणों को इस सुविधा से लाभ मिलेगा.

Last Updated : Jul 18, 2022, 6:18 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details