कांकेर:छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले में पहला ई जनचौपाल सोमवार से शुरू हुआ. जिले की नवपदस्थ कलेक्टर प्रियंका शुक्ला की पहल पर जिले में ई जनचौपाल की शुरुआत की गई. ई जनचौपाल शुरू होने से ब्लॉक मुख्यालय से ही ग्रामीण अपनी समस्या को कलेक्टर और एसपी को बता सकेंगे. इस ई जनचौपाल के पहले दिन का वाक्या भी खास रहा. एक फरियादी प्रियंका शुक्ला के पास गिफ्ट लेकर पहुंचा और उन्हें देने लगा जिस पर कलेक्टर ने कहा "गिफ्ट नहीं चाहिए अपनी समस्याएं बताइएं." (E Janchaupal started in Kanker )
कलेक्टर मैडम के लिए साड़ी लेकर पहुंचा युवक:सोमवार को ई जनचौपाल में कई फरियादी अपनी समस्या लेकर पहुंचे. इस दौरान सिंगारभाठ गांव से एक फरियादी युवक राजेन्द्र कुंजाम समस्याओं के कागज के साथ कलेक्टर मैडम के लिए गिफ्ट लेकर पहुंचा. युवक का कहना था "मैने कलेक्टर के बारे में बहुत सुना है. मुझे यकीन है कि कलेक्टर कांकेर की समस्यों का निराकरण करेगी. एक भाई के नाते कलेक्टर मैडम के लिए गिफ्ट में साड़ी लेकर आया हूं". युवक ने आवेदन के साथ गिफ्ट भी देने की कोशिश की. जिस पर प्रियंका शुक्ला ने कहा "मुझे गिफ्ट नहीं समस्यओं का कागज दीजिए. आदेश दीजिए मुझे क्या करना है. ये मेरा काम है." युवक ने सड़क चौड़ीकरण, सड़क निर्माण सहित 18 बिन्दुओं पर कलेक्टर को आवेदन दिया. (man with gift for Kanker collector)