छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

प्रसूता के शव को छूने से किया इंकार, कंधा देकर महिलाओं ने दिखाया आईना

ग्रामीण क्षेत्रों में अंधविश्वास आज भी जड़ें जमाया हुआ है. तुमसनार गांव में प्रसूता महिला की मौत के बाद पुरुषों ने शव को छूआ तक नहीं, जिसके बाद गांव की महिलाओं ने कंधा देकर शव को दफनाया.

महिलाओं ने दिया प्रसूता के शव को कंधा

By

Published : Oct 20, 2019, 1:33 PM IST

Updated : Oct 20, 2019, 2:01 PM IST

कांकेर : आधुनिकता के दौर में देश में भले ही बदलाव आ गए हो. हम चंद्रमा के बाद मंगल ग्रह पर पहुंच चुके हो. तकनीकी में महारथ हासिल कर लिए हो. टेक्नोलॉजी के जमाने में इंटरनेट, वाई-फाई से अपडेट हो गए हो. सोशल मीडिया से नित नए जानकारी पा रहे हो. 21वीं सदी के मार्डन युग में सफलता के झंडे गाड़ रहे हो, नए-नए कीर्तिमान रच रहे हो पर आज भी गांवों में अंधविश्वास इस कदर हावी है कि लोग अपने मन से इसे नहीं निकाल पा रहे हैं. वे अंधविश्वास की मायाजाल में जकड़े हुए हैं और नई पीढ़ी को भी इस मायाजाल से नहीं उबरने दे रहे हैं. जी हां, कुछ ऐसा ही मामला आमाबेड़ा क्षेत्र के तुमसनार गांव में देखने को मिला है.

यहां पर एक प्रसूता की मौत के बाद उसे कंधा देने के लिए गांव का कोई भी पुरुष आगे नहीं आया. अंधविश्वास की दुहाई देकर सभी ने मानवता को शर्मसार किया. इसके बाद गांव की महिलाओं ने पुरुषों के इस अंधविश्वास को नकारा. इंसानियत का परिचय देते हुए महिलाओं ने शव को कंधा दिया. गांव के बाहर ले जाकर दफनाया.

बता दें कि तुमसनार गांव की रहने वाली सुकमोतिन कांगे गर्भवती थी, जिसकी तबीयत बिगड़ने पर उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां उसने बच्चे को जन्म दिया. चंद मिनटों बाद ही बच्चे की मौत हो गई. इस परिवार पर दुखों का पहाड़ यह पर नहीं थमा. इसके बाद महिला ने भी दम तोड़ दिया.

लाश नहीं छूने की ये रही वजह

जब महिला की लाश गांव लाई गई, तो गांव के पुरुषों ने यह कहकर महिला का शव छूने से इंकार कर दिया कि नवजात शिशु और उसकी मां की मौत हो जाने के बाद दोनों भूत-प्रेत बन जाएंगे, इसलिए शादीशुदा लोग उसके शव को नहीं छू सकते.

पढ़ें :रात भर बारिश में गुजरी रात, दिवाली से पहले निर्दयी प्रशासन ने उजाड़ा आशियाना

महिलाओं ने दिया साथ

गांव के अंधविश्वासी पुरुषों के इस फैसले के बाद गांव की महिलाएं आगे आईं और पूरे रीति-रिवाज से महिला की लाश को दफनाया.

राजस्थान के युवक से किया था प्रेम विवाह

बताया जाता है कि मृतका एक NGO से जुड़ी हुई थी. इस दौरान उसका परिचय राजस्थान के एक युवक से हुआ था, जिससे उसने प्रेम विवाह किया था. दोनों तुमसनार गांव में ही रहते थे. आज भी ऐसे गांवों में जागरूकता अभियान की जरूरत है. शिक्षा की जरूरत है. शिक्षा के अलख से ही गांव में अंधविश्वास की जड़ें खत्म की जा सकती है. आंखों पर पड़े अंधविश्वास के पर्दे को हटाया जा सकता है.

Last Updated : Oct 20, 2019, 2:01 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details